3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी के साथ भगोरिया उत्सव में पहुंचे शिवराज, आदिवासी वेशभूषा पहनकर किया पारंपरिक नृत्य

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होलिका दहन से पहले आदिवासियों के बीच पहुंचकर भगोरिया उत्सव का आनंद लिया।

2 min read
Google source verification
News

पत्नी के साथ भगोरिया उत्सव में पहुंचे शिवराज, आदिवासी वेशभूषा पहनकर किया पारंपरिक नृत्य

बड़वानी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होलिका दहन से पहले आदिवासियों के बीच पहुंचकर भगोरिया उत्सव का आनंद लिया। मुख्यमंत्री बड़वानी जिले के अंतर्गत आने वाले पाटी गांव में आयोजित भगोरिया उत्सव में पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री ने सिर्फ आदिवासियों की पारंपरिक वेशभूषा पहनी बल्कि उनके साथ ढोल की थाप पर आदिवासियों के वाड्यूओन की धुन पर पारंपरिक नृत्य भी किया। आपको बता दें कि, सीएम शिवराज के साथ उनके मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी नेताओं समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि भी आयोजन में शामिल हुए।


पाटी गांव में आयोजित भगोरिया उत्सव में शामिल होने बड़वानी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गांव में जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल होने मंच पर पहुंचे सीएम शिवराज ने ग्रामीणों को संबोदित करते हुए कहा कि, 'भगोरिया की मस्ती और अपनी संस्कृति की छटा बिखेरते हुए, नाचते गाते हुए मेरे भांजे और भांजियों आप सभी को भगोरिया और होली की राम-राम।'

यह भी पढ़ें- नया रिकॉर्ड : सबसे लंबे समय के सीएम बने शिवराज, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा

पाटी गांव को शिवराज की सौगात

यह भी पढ़ें- होलिका दहन से पहले खरीदारी करने बाजार पहुंचे शिवराज, लोगों से किया ये आग्रह

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाटी गांव के लोगों से कहा कि, पुल के लिए 13 करोड़ रुपए मंजूर हो गए हैं। साथ ही, घाट निर्माण के लिए 7 लाख रुपए भी दिए जाएंगे। वहीं, मुख्यमार्गों पर लगने वाली ०स्ट्रीट लाइट के लिए 80 लाख रुपए और नए बस स्टैंड के लिए 40 लाख रुपए के साथ साथ पुलिया निर्माण के लिए 18 लाख रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- अब खेती के जरिए कैंसर पर लगाम लगाने की तैयारी, बड़ा कदम उठाने जा रही सरकार