
बागपत। जनपद में 4 युवकों द्वारा घर मे घुसकर युवती के साथ रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बचाव में सामने आए युवती के भाइयो पर हमला किया। आरोप है कि पीड़ितों ने थाने में शिकायत की तो आरोपितों ने युवती के भाइयों के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ितों ने पुलिस पर फैसला करने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
दरअसल, क्षेत्र के मविकला गाँव में बुधवार की देर रात रात्री 4 दबंग युवक गाँव में ही एक युवती के घर मे घुस गए। आरोप है कि युवती बाहर बरामदे में सोई हुई थी चारो युवकों ने युवती का मुंह दबा लिया और उसके साथ रेप का प्रयास करने लगे। युवती ने किसी तरह शोर मचा दिया तो दबंगो ने युवती को मारपीट कर भाग गए। आरोप है कि गुरुवार की सुबह युवती के भाई उसको लेकर थाने पहुँचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके बाद आरोपितों ने युवती के दोनों भाइयो को पकड़कर उनके साथ मारपीट की और कहा कि अगर दोबारा थाने गए तो जान से मार दिया जाएगा।
आरोप है कि उसके बाद पीड़ित फिर थाने पहुँचे तो पुलिस ने उल्टा उन्हें ही धमका दिया। पीड़ितों का आरोप है कि बालैनी एसओ ने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया है और कहा कि जाओ चुपचाप गाँव मे जाकर फैसला कर लो। इसके बाद से पीड़ित परिवार डरा हुआ है और बालैनी पुलिस की कार्यप्रणाली की शिकायत आलाधिकारियों से करने को कह रहे हैं। इस बारे में बालैनी एसओ हेमेन्द्र बालियान का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
21 May 2020 05:21 pm
Published on:
21 May 2020 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
