scriptBaghpat: एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी ढेर, SO समेत दो पुलिसकर्मी घायल, बाल-बाल बचे CO | 50 thousand prize crook shot dead in police encounter in Baghpat | Patrika News

Baghpat: एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी ढेर, SO समेत दो पुलिसकर्मी घायल, बाल-बाल बचे CO

locationबागपतPublished: Jul 28, 2019 10:55:41 am

Submitted by:

lokesh verma

खबर के मुख्य बिंदु-

UP Police ने मिशन ऑल आउट के तहत 50 हजार इनामी बदमाश शनि को किया ढेर
आधी रात टीकरी के जंगलों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
बदमाशों के पास से एक कारबाईन और पिस्टल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद

baghpat encounter

BIG NEWS: एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी ढेर, SO समेत दो पुलिसकर्मी घायल, बाल-बाल बचे CO

बागपत. बदमाशों के खिलाफ यूपी पुलिस का मिशन ऑल आउट जारी है। बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच कस्बा टीकरी के जंगल में मुठभेड़ हो गई। पुलिस के इस एनकाउंटर में छपरौली एसओ समेत एक कांस्टेबल घायल हो गया। वहीं सीओ अनुज चौधरी को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से उन्हें कोई हानि नहीं हुई। जबकि पुलिस ने 50 हजार के एक इनामी बदमाश शनि की गोली मारकर ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि एनकाउंटर में मारा गया बदमाश बागपत के सिलाना गांव का रहने वाला है, जिस पर शामली पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का इनामी, देखें वीडियो

baghpat encounter
जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात एक बजे की है। छपरौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टीकरी कस्बे के जंगल में कुछ बदमाश नलकूप पर बैठकर शराब पी रहे हैं। सूचना मिलते पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। एसओ छपरौली चितवन कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो बदमाशों को बैठा पाया, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की और से भी जवाबी फायरिंग की गई। इस दौरान दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका गूंज उठा। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक बदमाश मारा गया। वहीं बदमाशों की गोली से छपरौली एसओ चितवन कुमार व सिंपाही राहुल कुमार घायल हो गए। अन्य पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें

बरेली की साक्षी की तर्ज पर अब इस शहर में भी प्रेमी युगल ने वीडियो जारी कर मांगी सुरक्षा

baghpat encounter
कारबाईन और पिस्टल समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद

पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर में मारा गया बदमाश बागपत का ही रहने वाला शनि है, जिस पर शामली पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। वह एक किसान की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक उसके साथ दो बदमाश भी थे, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में जुटी है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक कारबाईन, एक पिस्टल 32 बोर के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। इस मुठभेठ़ में सीओ अनुज चौधरी को भी गोली लगी, लेकिन बूलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण उनको कोई हानि नहीं हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो