
physical relation: married man intimate girl with marriage promise
बागपत. मोहल्ला केतीपुरा में बुधवार की देर शाम दिल्ली की एक महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। मिहला प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। प्रेमी भी चार बच्चों का पिता है। विहाजा, वह प्रेमिका को अपने साथ रखने के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके चलते मामला पुलिस तक पहुंच गया। मामला दो सम्प्रदायों के बीच का होने के कारण पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को पकड़कर कोतवाली ले गई। थाने में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और महिला अपने घर वापस जाने के लिए तैयार हुई।
मौहल्ला केतीपुरा निवासी एक युवक दिल्ली में किसी प्रतिष्ठान में ट्रैक्टर चलाता था। जहां पर वह ट्रैक्टर चलाता था, वहीं पर एक महिला की चाय की दुकान थी। इस बीच महिला और युवक के बीच प्रेमप्रसंग हो गया और दोनों के बीच संबंध भी स्थापित हो गए।
हालांकि, प्रेमी-प्रेमिका अलग-सम्प्रदाय के हैं और दोनों शादीशुदा हैं। महिला तीन बच्चों की मां है वहीं उसका प्रेमी भी चार बच्चों का पिता है। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व युवक अपने घर चला आया था और फिर वापस दिल्ली नहीं गया। इंतजार करने के बाद महिला भी बुधवार को देर शाम प्रेमी के घर पहुंच गई और कहने लगी कि वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके पास आ गई है। अब उसी के साथ रहेगी। इस पर प्रेमी और उसके परिजनों द्वारा अपने घर पर रखने मना करने पर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद महिला और उसके प्रेमी को कोतवाली ले आई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद प्रेमी के परिजन महिला को दिल्ली उसके घर पर छोड़ आए।
Published on:
12 Sept 2019 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
