
महिलाओं ने दिया धरना, इस सरकारी अधिकारी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
बागपत। महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का डीपीओ के खिलाफ धरना जारी रहा और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही दो दिन तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। उन्होंने डीएम व सीडीओ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री जिलाध्यक्ष सुषमा गुर्जर के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में धरने पर बैठी रही। उन्होंने कहा कि डीपीओ का भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। जब तक डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह धरने से नहीं उठेगी। चाहे इसके लिए उन्हें बड़ा वहीं धरने को लेकर पीसी जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कार्यकत्रियों ने दो दिन तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया।
Published on:
08 Jan 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
