31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकास कार्यों की रैंकिंग में प्रदेश में इस जिले ने प्राप्त किया दूसरा स्थान,डीएम ने दी बधाई

उप्र में विकास कार्यों की रैकिंग में प्रदेश में बागपत जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी बागपत ने इसके लिए सभी अधीनस्थ अधिकारियों और जिले के कर्मचारियों को बधाई दी है। वहीं जिलाधिकारी ने एक बैठक में जिले में विकास कार्यों की गति और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उपस्थित उद्योग बंधु ने गोवंश के भूसे के लिए 51 हजार रुपए दान दिए। जिलाधिकारी ने आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े स्तर पर मनाए जाने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification
विकास कार्यों की रैंकिंग में प्रदेश में इस जिले ने प्राप्त किया दूसरा स्थान,डीएम ने दी बधाई

विकास कार्यों की रैंकिंग में प्रदेश में इस जिले ने प्राप्त किया दूसरा स्थान,डीएम ने दी बधाई

जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में और अधिक से अधिक तीव्रता लाए जाने के निर्देश दिए। जनपद बागपत ने विकास कार्यों की रैंकिंग में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रैंकिंग को बरकरार बनाए रखें और प्रत्येक जन सामान्य की समस्या का समय से निस्तारण करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी अपने विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। जिससे कि लाभार्थी तक यह मैसेज पहुंच सके कि किस माध्यम से उन्हें किस कार्यालय से संबंधित योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।


जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र व्यक्ति तक लाभ सरकार की जनकल्याणकारी योजना का पहुंचना चाहिए इससे कोई भी वंचित ना रहे। जिलाधिकारी ने समस्त गोवंश जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं में किसी तरह की कोई समस्या ना हो सभी अपने निरीक्षण नियमित करते रहें और जो समस्याएं हैं उनका तत्काल समाधान करें नर मादा बच्चों का पार्टीशन अलग होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 14 जून से 20 जून तक जनपद बागपत के दो लाख से अधिक लोग योगा करेंगे। जिसके लिए अधिक से अधिक संबंधित विभाग जागरूक करें और आयुष कवच ऐप पर प्रतिदिन की एक्टिविटी को अपडेट करें। जनपद में 21 जून को गेटवे इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में योग दिवस मनाया जाएगा जिसमें जिलाधिकारी ने सभी से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : वाराणसी सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी वलीउल्लाह की फांसी सजा को जमीयत उलमा देगी हाईकोर्ट में चुनौती


जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि 10 जून को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में 101 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा जिसकी समस्त तैयारी पूर्ण कर ली जाएं यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट लोक मंच पर आयोजित किया जाएगा। उद्योग बंधु ने गोवंश के लिए 51 हजार रुपये का दान किया। जिससे कि भूसा क्रय किया जा सके जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु के इस दान की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह ,परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला जिला विकास अधिकारी ब्रज भूषण सिंह, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती , अधीक्षण अभियंता विद्युत रणविजय सिंह सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।