30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिपाही की मौत पर भीम आर्मी ने उठाया ये कदम, दरोगा को बताया हत्यारा

Highlights कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए भीम आर्मी नेता व कार्यकर्ता राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन दरोगा पर लगाया सिपाही की हत्या का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Nov 02, 2019

02bagh14.jpg

बागपत। भीम आर्मी व नेशनल भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने टीकरी पुलिस चौकी पर सिपाही की मौत के मामले में दरोगा पर सवाल उठाए और दरोगा पर ही सिपाही की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने एसडीएम को राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की सीबीआई जांच कराकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

इस शहर में एक जगह प्लॉट खरीदने वाले 200 विधायकों को मिलेगा नोटिस, ये है वजह

'दरोगा ने की सिपाही की हत्या'

भीम आर्मी व नेशनल भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि टीकरी पुलिस चौकी में तैनात सिपाही प्रवीण ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि वहां तैनात दरोगा ने उसकी गोली मारकर मौत के घाट उतारा है। आरोप है कि दरोगा खुद को बचाने के लिए उसकी हत्या को आत्महत्या की कहानी बना रहा है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। इस तरह से दरोगा की गुंडागर्दी बढ़ती जाएगी।

नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवकों से की लूट, पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस द्वारा परिजनों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की

वहीं अमरोहा जनपद के तरारा गांव में शव लेकर जा रहे परिजनों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कलेक्ट्रेट प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की, ताकि परिजनों को न्याय मिल सकें और हत्यारोपी दरोगा को जेल में डाला जा सकें। यदि उनको न्याय नहीं मिलता है, तो वह सड़कों पर उतरकर पूरे देश में आंदोलन करेंगे।