9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बड़ा एनकाउंटर, 1 लाख का इनामी क्रिमिनल मारा गया, STF और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

रविवार देर रात पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश संदीप लोहार उर्फ संदीप पहलवान मुठभेड़ में मारा गया। संदीप हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाकर उनकी हत्या करता था और कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता था।

2 min read
Google source verification

बागपत

image

anoop shukla

Jun 30, 2025

Up news, bagpat, stf

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया हाइवे पर दहशत का पर्याय था संदीप, मुठभेड़ में मारा गया

एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने रविवार देर रात ज्वाइंट ऑपरेशन में एक लाख के इनामी अपराधी संदीप को बागपत कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लग गई है। घायल कांस्टेबल का इलाज चल रहा है, आरोपी के खिलाफ लूट और डकैती के 16 मुकदमे दर्ज थे।

STF की घेरेबंदी तोड़ने के बाद दोनों तरफ से चली गोली

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की नोएडा यूनिट के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम को एक लाख के इनामी वांटेड अपराधी संदीप की लोकेशन बागपत कोतवाली क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद संदीप की घेराबंदी शुरू की गई। देर रात स्पेशल ऑपरेशन के दौरान संदीप और उसके साथियों को घेरने का प्रयास किया, इस दौरान टीम पर बदमाशों ने फायर कर दिया।जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि उसके साथी फरार हो गए।

मुठभेड़ में STF के दीवान घायल, मारा गया एक लाख का इनामी संदीप

मुठभेड़ की कारवाई में नोएडा एसटीएफ के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार को भी गोली लगी है। घायल सिपाही का बागपत जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। मरने वाले बदमाश की पहचान संदीप पुत्र सतवीर निवासी भैणी महाराजगंज थाना महम, रोहतक हरियाणा के रूप में हुई।

हाइवे पर ट्रक ड्राइवर की हत्या कर लूट लेते थे ट्रक

एसपी राजकुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि संदीप और उसके साथियों का गैंग हाईवे पर ट्रक ड्राइवर की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूट लेता था। संदीप कानपुर के थाना पनकी क्षेत्र से लगभग चार करोड़ की निकिल प्लेट से भरे ट्रक लूटने के केस में वांछित चल रहा था और उस पर कानपुर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

यह भी पढ़ें: हरदोई में 5 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या, नाले में दबा मिला शव

हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके बड़ी बड़ी लूट करने वाला गैंग काफी बड़ा है। इस गैंग ने अब तक चार से अधिक ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटे थे। संदीप पर उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रक ड्राइवर्स की हत्या करके समान सहित ट्रक लूटने और हाईवे पर लूट, डकैती के 16 से अधिक केस दर्ज हैं।