
Chief Minister in Bagpat : सीएम योगी के पहुंचने से पहले रातों—रात बदली भाजपा सांसद के बदहाल गांव की किस्मत
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बागपत .Chief Minister in Bagpat : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागपत के थाना रमाला क्षेत्र के बासौली गांव में क्षेत्र के सांसद डॉ0 सत्यपाल सिंह के बेटे के रिसेप्शन में पहुंचे। इस समारोह में कई खापों के चौधरी भी आए हुए थे। गढ़वाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह और देशखाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह,गन्ना मंत्री सुरेश राणा आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी उपस्थित रहे।
सीएम योगी आदित्यनाथ की खबर मात्र से गांव की ओर रात में ही प्रशासन के विभिन्न विभागों की टीम ने डेरा डाल दिया था। गांव की सड़कें रातों—रात पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों ने तैयार कराई। गांव की सफाई में भी दो सौ से अधिक सफाई कर्मी लगाकर पूरा गांव चमका दिया गया। सुबह जब गांव वाले जागे तो चारों तरफ गांव का बदला नजारा देख दंग रह गए। गांव बासौली में सांसद डा0सत्यपाल सिंह के बेटे का रिसेप्शन था। जिसमें वीवीआईपी का जमघट लगा रहा। इसी के चलते प्रशासन ने बासौली गांव और उसके आसपास सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया।
रातोंरात बना दी दो किमी की सड़क
जिवाना टोल से बासौली गांव तक करीब दो किमी की सड़क को रातोंरात बना दिया गया। ग्रामीण जब सुबह उठे तो सड़क देख दंग रह गए। इसके अलावा दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से बरवाला होते हुए बासौली गांव तक की तीन किमी सड़क भी पूरी रात में बनाकर तैयार कर दी। बासौली गांव के बीच से निकल रही नहर के किनारे चार किमी सड़क बना दी गई।
बासौली गांव की बदली सूरत देख ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के चलते प्रशासन ने गांव के आसपास की सभी 15 किमी लंबी सड़कों का निर्माण करा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि वे पिछले कई साल से गांव की सड़क बनवाने के लिए सांसद से लेकर अधिकारी तक प्रार्थना पत्र दे चुके लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई थी। गांव के रास्तों पर चारों ओर गंदगी पसरी थी। अब गांव पूरी तरह बदला हुआ दिख रहा है। इस तरह की व्यवस्था समय-समय पर होती रहे तो गांवों की हालत बदल जाएगी।
Published on:
12 Dec 2021 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
