6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

फसल की रखवाली कर रहे किसान की छोटे भाई ने कर दी हत्या, वजह जानकर पुलिस भी रह गई हैरान

मुख्य बातें खेतों की रखवाली करने के दौरान ही किसान की हुई थी हत्या हत्या के दस दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी भाई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification

बागपत

image

Nitin Sharma

Aug 27, 2019

news_1.jpg

बागपत । जिले के बिनोली थाना इलाके में 10 दिन पूर्व खेतों में रखवाली करते वक्त हुई एक किसान की निर्मम हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किसान का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसी का सगा छोटा भाई ही निकला है। जिसने बस इस बात से नाराज होकर अपने भाई की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या की वजह जानकारी पुलिस भी हैरान रह गई। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस बात से नाराज होकर कर दी थी भाई की हत्या

मामला बिनोली थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गांव का है। जहां 16 अगस्त की रात को किसान पदम सिंह अपने खेतों पर बैंगन की फसल की रखवाली करने के लिए गए हुए थे। यहीं पर उनकी भाला घोंपकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मृतक का बेटा नीटू जब सुबह के वक्त खेतों में काम करने के लिए गया, तो वहां पर उसके होश उड़ गये। क्योंकि खेतों पर उसके पिता का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था और कुछ दूरी पर हत्या में प्रयुक्त भाला भी पड़ा मिला। वहीं पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के हत्थे चढ़े भाई ने हत्या की बताई ये वजह

वहीं हत्या की वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और वारदात की तफ्तीश में जुट गई। जिसके चलते पुलिस ने आज हत्या की वारदात का खुलासा किया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के ही छोटे भाई सुरेंद्र ने ही जमीन के बटवारे को लेकर की थी। और हत्या में प्रयुक्त भाला भी झाडिय़ों में फेंक कर फरार हो गया था। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और भाई जमीन का बंटवारा नहीं कर रहे थे। जिसके चलते ही उसने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है।