24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुसाइड करने वाले सिपाही के परिजनों को पुलिसकर्मियों ने अपने वेतन से दी 5 लाख की आर्थिक मदद

Highlights- सिपाही प्रवीण कुमार ने पुलिस चौकी में खुद को गोली मारकर किया था सुसाइड- जिले के पुलिसकर्मियों ने एकत्र किए पांच लाख रूपये- एसपी ने मृतक सिपाही के परिजनों को सौंपी सहायता राशि

less than 1 minute read
Google source verification

बागपत

image

lokesh verma

Nov 11, 2019

praveen-kumar.jpg

बागपत. दरोगा की सर्विस रिवाल्वर से सुसाइड करने वाले सिपाही के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। बता दें कि यह राशि जिले के पुलिसकर्मियों ने एकत्रित की थी, जिसे एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने सिपाही प्रवीण के परिजनों को सौंपा है।

यह भी पढ़ें- तनावग्रस्त सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को मूलरूप से अमरोहा जिले के तरारा गांव निवासी अनुसूचित जाति के 25 वर्षीय सिपाही प्रवीण कुमार पुत्र राजेंद्र ने बागपत के दोघट थाना क्षेत्र स्थित टीकरी चौकी में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उस दौरान दरोगा की सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या करने के कारण परिजनों ने दरोगा पर ही प्रवीण की हत्या के आरोप लगाए थे। परिजनों ने बागपत से लेकर अमरोहा तक इस प्रकरण में जमकर हंगामा किया था।

बता दें कि प्रवीण कुमार की आत्महत्या के मामले दरोगा भगवत सिंह को टीकरी चौकी से हटा दिया था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने प्रवीण के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता करने का प्रण लिया। जिले के सभी पुलिसकर्मियों ने प्रवीण के परिवार की सहायता के लिए कुल पांच लाख रुपये एकत्रित किए थे। इस सहायता राशि को एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने रविवार को सिपाही प्रवीण कुमार के पिता राजेंद्र को सौंपा। सहायता मिलने पर राजेंद्र ने उत्तर प्रदेश पुलिस का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी का ये शहर, एनकाउंटर में एक बदमाश को मारी गोली, 4 गिरफ्तार