
बागपत. दरोगा की सर्विस रिवाल्वर से सुसाइड करने वाले सिपाही के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। बता दें कि यह राशि जिले के पुलिसकर्मियों ने एकत्रित की थी, जिसे एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने सिपाही प्रवीण के परिजनों को सौंपा है।
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को मूलरूप से अमरोहा जिले के तरारा गांव निवासी अनुसूचित जाति के 25 वर्षीय सिपाही प्रवीण कुमार पुत्र राजेंद्र ने बागपत के दोघट थाना क्षेत्र स्थित टीकरी चौकी में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। उस दौरान दरोगा की सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या करने के कारण परिजनों ने दरोगा पर ही प्रवीण की हत्या के आरोप लगाए थे। परिजनों ने बागपत से लेकर अमरोहा तक इस प्रकरण में जमकर हंगामा किया था।
बता दें कि प्रवीण कुमार की आत्महत्या के मामले दरोगा भगवत सिंह को टीकरी चौकी से हटा दिया था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने प्रवीण के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता करने का प्रण लिया। जिले के सभी पुलिसकर्मियों ने प्रवीण के परिवार की सहायता के लिए कुल पांच लाख रुपये एकत्रित किए थे। इस सहायता राशि को एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव ने रविवार को सिपाही प्रवीण कुमार के पिता राजेंद्र को सौंपा। सहायता मिलने पर राजेंद्र ने उत्तर प्रदेश पुलिस का धन्यवाद किया।
Published on:
11 Nov 2019 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
