
बागपत। शासन के आदेश के बाद गांवों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू हो गयी और डीपीआरओ ने सूरजपुर महनवा गांव को गोद लेने का निर्णय लिया है। गांव को गोद लेने के बाद शासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। पंचायती राज विभाग के जिला व मंडल स्तरीय अधिकारियों को एक-एक गांव गोद लेने के आदेश दिए थे। जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू की गयी है। शासन से आदेश आने के बाद सूरजपुर महनवा ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों डीपीआरओ की देखरेख में होंगे और वहां शासन की योजनाओं की भी ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।
शासन ने दिए थे ग्राम पंचायत गोद लेने के आदेश
जानकारी के अनुसार, शासन ने मंडल व जिलास्तरीय विभागीय अधिकारियों को एक-एक ग्राम पंचायत गोद लेने के आदेश दिए थे। जिसमें अभी योजनाओं के सही तरह से क्रियान्वयन से लेकर ग्रामीणों को दी जाने वाली मूलभुत सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ सभी विकास कार्य कराने के निर्देश जारी किए गए थे। शासन से आदेश जारी होने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने बागपत में ग्राम पंचायत के चयन की प्रक्रिया शुरू की। जिसके चलते डीपीआरओ ने जनपद की 245 ग्राम पंचायतों में बागपत का चयन कर लिया और इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी।
गोद लेने का लिया निर्णय
डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र का कहना है कि उन्होंने सूरजपुर महनवा ग्राम पंचायत चयन गोद लेने के का निर्णय लिया है। जिसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। अब मंडल स्तरीय अधिकारी को ग्राम पंचायत का चयन करना बाकि रह गया है। अभी सूरजपुर महनवा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों को देखा जा रहा है। जिसके हिसाब से आगे की कार्ययोजना तैयार कराकर कार्य कराया जाएगा। उक्त गांव में डीपीआरओ की देखरेख मेें ही विकास कार्य होंगे और वहां ग्रामीणों की शासन की योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी, ताकि वह इसका लाभ उठा सकें और शासन की योजना भी सफल हो सकें। शासन से आदेश मिलते ही यहां कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Published on:
08 Oct 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
