31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Facebook Friendship Cheat : दारोगा ने फेसबुक के जरिए की जानपहचान, गर्भवती होने पर मंदिर में शादी कर हास्टल में छोड़ा

Facebook Friendship Cheat बागपत जिले में पुलिस अधिकारी के स्टेनो पद पर तैनात दारोगा ने अलीगढ़ की एक युवती से फेसबुक के माध्यम से जान पहचान बढ़ाई। इसके बाद शादी का झांसा देकर दारोगा युवती से दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो दारोगा 40 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। युवती ने एसपी से शिकायत की है।

2 min read
Google source verification
Facebook Friendship Cheat : दारोगा ने फेसबुक के जरिए की जानपहचान, गर्भवती होने पर मंदिर में शादी कर हास्टल में छोड़ा

Facebook Friendship Cheat : दारोगा ने फेसबुक के जरिए की जानपहचान, गर्भवती होने पर मंदिर में शादी कर हास्टल में छोड़ा

Facebook Friendship Cheat एक युवती ने जिले के एक पुलिस अधिकारी के स्टेनो दारोगा पर दुष्कर्म और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है। युवती और दारोगा की फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुई थी। युवती का आरोप है कि दारोगा ने उसको फांसी लगाकर मारने का भी प्रयास किया।
जनपद अलीगढ़ निवासी युवती ने पुलिस अफसरों को बताया कि नोएडा में नौकरी करते समय दो साल पूर्व उनकी फेसबुक के माध्यम से बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के एक गांव के युवक से जान-पहचान हुई थी। वह यूपी पुलिस का दारोगा है। वर्तमान में वह बागपत में तैनात है। आरोप है कि दारोगा ने शादी का झांसा देकर लंबे समय उनका यौन शोषण किया।


दहेज में मांगे 40 लाख रुपये
शादी करने के लिए दारोगा के परिजनों ने दहेज में 40 लाख रुपये की मांग की। असमर्थता जताने पर शादी के लिए तैयार नहीं हुए। दारोगा द्वारा शारीरिक संबंध बनाने पर वह गर्भवती हो गई थी। इज्जत का हवाला देकर और परिजनों को शादी के लिए तैयार करने का झांसा देकर दारोगा ने उनका गर्भपात करा दिया था। उसके बावजूद दारोगा शारीरिक संबंध बनाता रहा। मजबूर होकर बागपत के तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अफसर से शिकायत की थी।

यह भी पढ़े : Weather Update News : पांच दिन का यलो अलर्ट पारा 42 डिग्री पार,लू के थपेड़ों से लोग बेहाल


युवती का कहना है कि उसके बाद दारोगा ने आठ अप्रैल 2021 को अलीगढ़ के आर्य समाज मंदिर में शादी करके नोएडा के एक हास्टल में छोड़ दिया था। भरोसा दिया था कि बहन की छह माह में शादी करने के बाद उनको अपने घर पर लेकर जाएगे। गत 22 अप्रैल को दारोगा की दादी की मृत्यु होने पर ससुराल पहुंची। आरोप है कि वहां पर आरोपी देवर और बहनोई ने उनके साथ छेड़छाड़ की। ससुरालियों ने मारपीट कर दुपट्टे से फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया। शिकारपुर थाना पुलिस ने किसी तरह वहां से उसे निकाला, लेकिन शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। 26 अप्रैल को दारोगा पति से मिलने बागपत में तैनाती स्थान पर पहुंची, जहां पर दारोगा पति ने गाली-गलौज कर उनको अपने साथ रखने से इंकार कर दिया।