13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपहरण कांड में शामिल दो निलंबित सिपाही की गिरफ्तारी के लिए दबिश, बर्खास्त करने की तैयारी

Kidnapping and ransom, two constables suspended बागपत में कंपनी के मालिक और मैनेजर के अपहरण और 2 करोड रुपए की फिरौती मांगने की घटना में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। जिन्हें बागपत पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबित सिपाहियों में एक कानपुर देहात और दूसरा रामपुर में तैनात है।

2 min read
Google source verification
बागपत पुलिस अधीक्षक

Kidnapping and ransom, two constables suspended कानपुर देहात में तैनात एक सिपाही सहित दो को निलंबित कर दिया गया है। जिन पर अपराहन कांड में शामिल होने का आरोप है और इस समय फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है। मामला बागपत से जुड़ा है। जबकि दोनों सिपाहियों में एक कानपुर देहात में तो दूसरा रामपुर में तैनात है। बागपत पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को बर्खास्त करने के लिए एक रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है। अपहरण की घटना के समय दोनों सिपाही बागपत में तैनात थे। जो नोएडा कंपनी के मालिक और प्रबंधक के अपहरण की साजिश में शामिल थे।

यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 में नकल: सपा सांसद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के नोएडा की सेक्टर 90 में कंसल्टेंसी कंपनी चलाने के मालिक नूर मोहम्मद और मैनेजर सावेज का अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के ही कर्मचारियों को गिरफ्तार कर अपह्वत दोनों को मुक्त कर लिया था। अपहरण की घटना में 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। गिरफ्तार कर्मचारियों में लिलोनी खेड़ी निवासी शिवम, गोगड़ पिंडौरा शामली निवासी रजत, बिटावदा निवासी प्रद्युम, बरवाला मुजफ्फरनगर निवासी विजय शामिल है।

अपहरण की घटना में दो सिपाही शामिल

पूछताछ में जानकारी हुई कि घटना में यूपी पुलिस के दो सिपाही विजय और राहुल भी शामिल है। बागपत पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है‌। इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजकर बर्खास्त की करने की संस्तुति की है। एसपी ने बताया कि दोनों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानें क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश के बड़ौत के रहने वाले नूर मोहम्मद नोएडा सेक्टर 90 में एक कंसल्टेंसी कंपनी चलाते हैं। इसके साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग, शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड आदि का काम भी ऑफिस में होता है। इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मचारी रखे गए थे। बीते 28 फरवरी की शाम को नूर मोहम्मद और मैनेजर सावेज अपने फ्लैट से बाहर निकले थे। इसी बीच ओवरटेक करके आई स्कॉर्पिओ सवार ने दोनों का अपहरण कर लिया। इस मामले में अपह्वत के भाई को फोन करके दो करोड रुपए की फिरौती मांगी गई थी।