
बागपत। सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव में एक पड़ोसी ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बना ली। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने तमंचा निकाल कर पीडि़ता व उसके बच्चों को गोली मारने की धमकी देकर चुप रहने को मजबूर कर दिया। पीडि़ता का आरोप है कि बुधवार की शाम आरोपी फिर उनके मकान में घुस आया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसके शोर मचाने पर उसका चचिया ससुर वहां आ गया। आरोप है आरोपी ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर उसके व उसके ससुर के साथ लाठी डंड़ों से मारपीट की। पीडि़ता ने इस संबंध में एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने की मांग की है।
रात के समय घर में घुसकर किया रेप
पीडि़ता के अनुसार, 23 अक्टूबर की रात उसका पति मजदूरी पर गया हुआ था। घर पर महिला अपने बच्चों के साथ सो रही थी। आरोप है कि रात्रि में करीब दो बजे एक पड़ोसी युवक दीवार फांदकर उनके घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा। जब उसने शोर मचाने का प्रयास किया, तो उसने तमंचा निकाल कर उसे व उसके बच्चोंं को गोली मारने की धमकी देते हुए उसे चुप रहने को मजबूर कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। इस संबंध में किसी को बताने पर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गया।
दोबारा घर में घुसा तो हुई मारपीट
आरोप है कि बुधवार की शाम करीब 7.30 बजे आरोपी फिर से पीडि़ता के मकान में जा घुसा। यहां उसके साथ आरोपी ने दोबारा छेड़छाड़ कर रेप करने का प्रयास किया। इस बीच पीडि़ता ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पीडि़ता का चचिया ससुर मौके पर पहुंच गया । इस आरोपी ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर पीडि़ता व उसके चचिया ससुर के साथ लाठी डंड़ों से मारपीट की। पीडि़ता का आरोप है कि उसने इस संबंध में थाना सिंघावली अहीर में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरूवार को पीडि़ता अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और इस संबंध में शिकायत करते हुए आरोपी व उसके भाइयों के विरूद्ध कार्रवाई कराने की मांग की।
Published on:
31 Oct 2019 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
