बागपत। मेरठ मंडल कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने लोक सभा चुनाव को देखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करते रहें। कार्यो में किसी भी प्रकार की उदासीनता ना बरतें। मंडलायुक्त ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर बहुत ही गहनता से नजर बनी रहे। जो भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ या प्रत्याशी के हित में प्रचार प्रसार की पोस्ट कर रहा है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।