
बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हैंडपंप से पानी लेने गई युवती का दो लोगों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही आरोपियों ने युवती को धमकी दी कि अगर किसी को भी घटना के बारे में बताया तो गोली मार दी जाएगी। वहीं जब इसकी शिकायत लेकर पीड़िता का चाचा आरोपियों के घर पहुंचा तो उन्हें वहां बंधक बना लिया। इसके बाद जबरन समझौता कराया गया। समझौते से नाखुश पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
ये है पूरा मामला
बता दें कि बड़ौत में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के माता-पिता नहीं है। वह चाचा के पास रहती है। 11 अक्तूबर की शाम घर के पास लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी। इस दौरान महिला प्रधान के पुत्र मुर्सलीन उर्फ सोनू और उसके चचेरे भाई शादाब उसे अपहरण कर खेतों में ले गए, जहां उन्होंने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही तमंचा दिखाकर धमकी दी कि अगर परिजनों को घटना के बारे में बताया तो गोली मार दी जाएगी।
इसके बाद जब पीड़िता के चाचा आरोपियों के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्हें बंधक बना लिया। साथ ही पीड़ित ने प्रधान के पति ताज मोहम्मद पर धमकी देकर समझौता कराने का आरोप लगाया है।इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं प्रधान पति को धमकी देकर समझौता लिखवाने और उसके पुत्र को दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दुष्कर्म में शामिल चचेरा भाई मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने प्रधान पति और बेटे को भेजा जेल
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर प्रधान के पति सहित दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके चलते पुलिस ने ताज मोहम्मद को धमकी देकर समझौता लिखवाने और मुर्सलीन को दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published on:
14 Oct 2021 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
