
बागपत. कर्म अलीपुर गढी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि गांव के एक दबंग व्यक्ति ने खेत में मजदूरी करा ली और जब मजदूरी के पैसे मांगे तो पहले तो तीन बच्चियों को पीटा और उनको बचाने के आयी उनकी मां को भी पीटकर घायल कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी तो पीडितो ने इसकी शिकायत डिएम से करते हुए कार्रवाई की मांग की।
कर्म अलीपुर गढ़ी गांव के ग्रामीण कलक्ट्रेट में पहुंचे और वहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आठ दिन पहले राधिका, वंदना और वीरा खेत में गयी थी इस दौरान एक दबंग व्यक्ति ने पहले उनसे ज्वार कटवाई। उसके बाद वह बुग्गी में भरकर जाने लगा तो बच्चियों ने उससे अपनी मजदूरी मांगी। मजदूरी मांगते ही दबंग व्यक्ति ने उनपर अत्याचार करते हुए जमकर मारपीट की। मारपीट की सूचना पर पहुंची बबीता को भी दबंग ने जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो दबंग व्यक्ति उनको जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। बाद में पीड़ितों ने थाना सिंघावली अहीर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विरोध में पीड़ितों ने ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम से शिकायत कर दबंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर अशोक, रामकुमार, धनश्याम, शेर सिंह, मोहर सिंह, ओमकार, वेदपाल, पदम, ओमबीर, बुद्धराम, नेपाल, सतेन्द्र, बिट्टू, महक सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Published on:
25 Feb 2020 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
