10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में नाग मंदिर से जुड़ी मान्यता को जानकर हो जाएंगे हैरान

गर्भवती महिला के श्राप से पीड़ित हैं बताया जाता है गांव 100 साल पुराना है यह मंदिर का स्थान मान्यता है कि नाग मंदिर में हर मनोकामना होती है पूरी

2 min read
Google source verification
Baghpat

यूपी के इस शहर में नाग मंदिर से जुड़ी मान्यता को जानकर हो जाएंगे हैरान

बागपत. जिले में एक गांव ऐसा है, जो नाग मंदिर में केवल श्राप से मुक्त होने के लिए पूजा-अर्चना करता है। उस मंदिर को नाग मंदिर के नाम से जाना जाता है। इसमें दीपावली और दशहरा पर बड़े भंडारे का आयोजन होता है। इस मौके पर कई हजार लोग इस मंदिर में पहुंचते हैं और नाग देवता से प्रार्थना करते हैं। बसंत पंचमी के दिन भी यहां पर विशेष पूजा-अर्चना होती है, जिस पर स्थानीय लोगों की हजारों की संख्या में भीड़ पहुंचती है।

यह भी पढ़ें- एसपी और डीएम ने कांवड़ लेकर जा रहे शिवभक्तों पर हेलिकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

बागपत मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर पूरब दिशा की ओर सिसाना और बाघू गांव के खेड़े पर नाग मंदिर के नाम से विख्यात है। इसको लाल मंदिर के नाम से भी नाम से जाना जाता है। कहा जाता है कि 100 साल पुराना यह मंदिर का स्थान है। इसकी बड़ी मान्यता है, लोगों का कहना है कि इस नाग मंदिर में जो भी अपनी मनोकामना मांगने के लिए आता है। उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। यहां पर रहने वाले पुजारी विजेंद्र भारद्वाज का कहना है कि नाग पंचमी पर काफी संख्या में यहां लोग आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं।

यह भी पढ़ें- तीर्थनगरी में खुलेआम शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के उड़े होश

मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हुए कहते हैं कि इस खेड़े पर सिसाना गांव बसा हुआ था और पास ही खत्री समाज का भी एक कबीला यहाँ रहता था। जिसमें खत्री लोग रहा करते थे, खत्री लोग सिसाना के लोगों को परेशान किया करते थे। यमुना से पानी लेकर लौट रहे लोगों पर गुलेल से हमला कर उनकी मटकिया फोड़ डालते थे और कई तरह के खुराफात भी इन लोगों द्वारा किए जाते रहे, जिससे सिसाना के लोग परेशान रहते थे। एक बार सिसाना गांव के लोगों ने उनको सबक सिखाने के लिए खत्री समाज के लोगों को दावत पर बुलाया। इसके बाद दावत के स्थान को चारों तरफ घा-फूस और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में महिलाओं को मिला 'पिंक टॉयलेट' का तोहफा, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

इस अग्नि में खत्री समाज के कई दर्जन लोग जिंदा जलकर मर गए। बताया जाता है की एक महिला जो गर्भवती थी, वह ही उस आग से बच पाई और उसने सिसाना के लोगों को श्राप दिया और यहां से चली गई। यहां के लोग गर्भवती महिला के श्राप से मुक्त होने के लिए इस नाग मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनको श्राप से मुक्ति मिले। कहा जाता है कि खत्री समाज के लोग राजस्थान महाराष्ट्र जैसे दूरदराज के स्थानों पर रहते हैं और उन्होंने ही इस मंदिर का निर्माण कराया था। आज भी दीपावली और दशहरा पर वे लोग यहां भंडारा करने के लिए आते हैं जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं।