
50 हजार के इनामी को भागने में मदद करने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे कराया था फरार
बागपत। थाना खेकड़ा क्षेत्र के गांव घिटौरा से पुलिस की घेराबंदी से फरार हुए 50 हजार के इनामी बदमाश योगेश भाटी के सहयोगी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक माह पहले ही पुलिस हत्थे चढ़ने से पहले ही एक शख्स की मदद से फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपी बदमाश समेत उसे भगाने में मदद करने वाले आरोपियों का पता लगाने में जुटी थी। इसी कड़ी में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने की थी बदमाश की घेराबंदी
जानकारी के अनुसार, जून माह में थाना खेकड़ा क्षेत्र के गांव घिटौरा में 50 हजार के इनामी योगेश भाटी के साथियों के साथ रुके होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के बाद खेकड़ा थानाध्यक्ष अजय शर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे थे और बदमाशों की घेराबंदी कर ली थी। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे। इससे पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा था। थानाध्यक्ष का कहना था कि बदमाशों को भगाने में सहायता करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को पुलिस ने गांव घिटौरा में छापा मारकर पवन पुत्र मेहराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पचास हजार के इनामी को भगाने में पवन का विशेष सहयोग रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। थाना अध्यक्ष का कहना है कि बदमाशों का सहयोग करने वाले अन्य लोगोंं की पहचान भी कर ली गई है और उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
24 Jul 2019 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
