
बागपत। दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर ज्ञान एंक्लेव स्थित खाली प्लॉट में ईंटों से कुचलकर की गई किसान की हत्या के मामले में बागपत पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट व अन्य सामान भी बरामद किया है। यह हत्या शराब पीने के मामूली विवाद के चलते की गई थी।
दरअसल, 9 जनवरी को बागपत के ज्ञान एंक्लेव में युवक सनी उर्फ़ ज्ञानी की हत्या पीट-पीटकर कर दी गयी थी। जिसका शव एक खाली प्लाट में पड़ा हुआ मिला था। मृतक के पड़ोसी व्यक्ति बिट्टू ने बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। हत्याकांड में पुलिस टीम ने साक्ष्य के आधार पर आरोपी आकाश पुत्र परमजीत शर्मा निवासी ग्राम पाबला थाना कोतवाली बागपत हाल निवासी ज्ञान एनक्लेव बागपत व पिंकू पुत्र संतराम निवासी ग्राम गनौली थाना लोनी जनपद गाजियाबाद हाल निवासी गली नंबर 6 के सामने सरकारी डेयरी कोर्ट रोड बागपत को गिरफ्तार किया।
पूछताछ पर गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट, रक्तरंजित कपड़े, जूते एवं मृतक का मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद कर लिया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि 8 जनवरी की शाम आकाश व पिंकू दुकान से शराब ले रहे थे। वहीं पर सन्नी उर्फ़ ज्ञानी मिला जो पहले से ही शराब खरीद रहा था। सनी उर्फ़ ज्ञानी से आरोपियों की जान पहचान करीब डेढ़ साल से थी। सनी ने बताया कि उसके घर बेटी हुई है, जिसकी खुशी में वह दावत देगा। इसके बाद इन लोगों ने ज्ञान एंक्लेव कॉलोनी बागपत में खाली पड़े प्लाट में बैठकर शराब पी। इस दौरान इनका आपस में झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि आकाश व पिंकू ने उसकी ईटों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
Updated on:
18 Jan 2020 06:41 pm
Published on:
18 Jan 2020 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
