
bagpat accident
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बागपत ( bagpat news ) दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर ग्राम पाली के पास रोडवेज बस ने एक मजदूर को कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना ( road accident ) से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और पथराव करते हुए रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर दी। इस तरह मौके पर घंटों जाम रहा। बाद में पहुंचे पुलिस अफसरों ने किसी तरह समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया।
( bagpat news in hindi ) घटना शनिवार सुबह की है। बागपत के मुगलपुरा गांव का रहने वाला जमालुद्दीन अपनी ससुराल ग्राम पाली में हाईवे पार कर रहा था। इस दौरान बड़ोत की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में जमालुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के इकट्ठा होने से पहले ही बस चालक भाग निकला इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पथराव करते हुए बस में तोड़फोड़ कर दी जिसके बाद उन्होंने जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो गुस्साए ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई काफी झड़प हुई।
बाद में ग्रामीणों ने कहा कि हाईवे उनके गांव के बीचो बीच से गुजर रहा है इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और निर्दोष लोगों की जान जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाईवे पर पुल बनाया जाए जिससे ग्रामीण आसानी से हाईवे पार कर सकें। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मृतक मजदूर के परिवार वालों को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग भी प्रशासन से की है पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमपाल सिंह का कहना है कि उचित मुआवजा दिलाए जाने के लिए प्रशासन को लिखा जा रहा है घटना के बाद फरार हुए आरोपी बस चालक की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Updated on:
05 Dec 2020 04:28 pm
Published on:
05 Dec 2020 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
