
deshpal
बागपत ( bagpat news) छपरौली क्षेत्र के बदरखा हलालपुर मार्ग पर भट्टा मालिक व लाेकदल नेता देशपाल की गाेलीमाकर हत्या ( murder) करने वाले हमलवारों का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग सका है। पुलिस की तीन टीमें हमलावरों की तलाश में लगी हुई हैं। एसपी का कहना है कि जल्द हत्यारोपियाें काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइक सवार तीन हमलावरों ने छपरौली क्षेत्र के बदरखा हलालपुर मार्ग पर भट्टा मालिक देशपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को मंगलवार देर शाम अंजाम दिया गया। 58 वर्षीय देशपाल पुत्र कालूराम हलालपुर मार्ग स्थित अपने भट्टे पर बैठे हुए थे। इसी दाैरन वहां बाइक पर सवार होकर तीन युवकों ने देशपाल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। एक गोली देशपाल के सीने में लगी और वह जमीन पर गिर पड़े।
इस दुस्साहिसक वारदात से माैके पर अफरा-तफरी मच गई। वारदात काे अंजाम देकर हमलावर हवा में हथियार लहराते हुए फरार हाे गए। हमलावराें के चले जाने के बाद गंभीर रूप से घायल देशपाल काे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने देशपाल को मृत घोषित कर दिया। देशपाल के परिजनाें को जब इस घटना का पता चला ताे परिवार में काेहराम मच गया।
बागपत एसपी अजय कुमार ने बताया कि देशपाल का बदरखा में ईंट भट्टा है। मंगलवार शाम काे वह अपने भट्टे पर बैठे हुई थी। वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं जिनके आधार पर पुलिस जल्द हत्याराें पहुंच जाएगी। इस मामले में अभी तक अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज है।
Updated on:
08 Jul 2020 08:30 pm
Published on:
08 Jul 2020 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
