1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saand Ki Aankh Movie: Shooter Dadi ने कहा- महिलाएं घर के काम में से 10-15 मिनट का समय निकालें- देखें वीडियो

Highlights 25 October को रिलीज हो गई Saand Ki Aankh Movie Baraut के सिनेमाघर में Shooter Dadi भी फिल्‍म देखने पहुंचीं Tapsee Pannu और Bhumi Pednekar ने निभाया है दोनों दादियों का किरदार

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2019-10-26-12h48m13s268.png

बागपत। फिल्‍म सांड की आंख (Saand Ki Aankh Movie) 25 अक्‍टूबर (October) यानी शुक्रवार (Friday) को रिलीज हो गई। इसकी ओपनिंग बहुत ही शानदार रही। बागपत (Baghpat) के बड़ौत (Baraut) के सिनेमाघर में शूटर दादी (Shooter Dadi) भी फिल्‍म देखने पहुंचीं। उनका कहना है क‍ि वह पहली बार हॉल में फिल्‍म देखने आई हैं। साथ ही उन्‍होंने महिलाओं को सलाह भी दी।

यह भी पढ़ें:Video: Saand Ki Aankh Movie देखने के बाद दादी बोलीं- सफल हो गई जिंदगी

यह कहा Shooter Dadi ने

शूटर दादी प्रकाशो तोमर (Shooter Dadi Prakasho Tomar) ने कहा, यह मूवी बनी तो मेरा जीवन सफल हो गया। मेरा परिवार यहां इकट्ठा हुआ है। बाहर के लोग भी आए हए हैं तो बहुत अच्‍छा लग रहा है। उन्‍होंने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा, वे घर के काम में से 10-15 मिनट का समय निकालें और कुछ करें। इससे वह अपनी पहचान बनाएं। अपने गांव, देश और अपना नाम रोशन करें। उन्‍होंने कहा, लड़कियों को घर से बाहर निकालो। मैंने अपनी लड़की घर से बाहर निकाली तो मैंने सीखा। मेरी एक बेटी सेना में है जबकि एक पोती पंजाब पुलिस में इंस्‍पेक्‍टर है। लड़की का यहयोग करो। वे किसी से कम नहीं हैं। उन्‍होंने यह भी कहा, इससे पहले मैं कभी फिल्‍म देखने हॉल में नहीं आई हूं। हां टीवी पर बच्‍चों के साथ बैठकर फिल्‍म जरूर देखी है।

यह भी पढ़ें:PersonOfTheWeek: इस 86 साल की दादी के सामने बड़े-बड़े शूटर हो गये फेल, अब जीवन पर बनी फिल्म

इन्‍होंने निभाया है किरदार

आपको बता दें कि फिल्‍म सांड की आंख में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने दोनों दादियों का किरदार निभाया है। फिल्‍म के डायरेक्‍टर तुषार हीरानंदानी हैं। फिल्म की ज्‍यादातर कहानी बागपत के जोहड़ी गांव में ही पूरी की गई थी।