
बागपत। फिल्म सांड की आंख (Saand Ki Aankh Movie) 25 अक्टूबर (October) यानी शुक्रवार (Friday) को रिलीज हो गई। इसकी ओपनिंग बहुत ही शानदार रही। बागपत (Baghpat) के बड़ौत (Baraut) के सिनेमाघर में शूटर दादी (Shooter Dadi) भी फिल्म देखने पहुंचीं। उनका कहना है कि वह पहली बार हॉल में फिल्म देखने आई हैं। साथ ही उन्होंने महिलाओं को सलाह भी दी।
यह कहा Shooter Dadi ने
शूटर दादी प्रकाशो तोमर (Shooter Dadi Prakasho Tomar) ने कहा, यह मूवी बनी तो मेरा जीवन सफल हो गया। मेरा परिवार यहां इकट्ठा हुआ है। बाहर के लोग भी आए हए हैं तो बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा, वे घर के काम में से 10-15 मिनट का समय निकालें और कुछ करें। इससे वह अपनी पहचान बनाएं। अपने गांव, देश और अपना नाम रोशन करें। उन्होंने कहा, लड़कियों को घर से बाहर निकालो। मैंने अपनी लड़की घर से बाहर निकाली तो मैंने सीखा। मेरी एक बेटी सेना में है जबकि एक पोती पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर है। लड़की का यहयोग करो। वे किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा, इससे पहले मैं कभी फिल्म देखने हॉल में नहीं आई हूं। हां टीवी पर बच्चों के साथ बैठकर फिल्म जरूर देखी है।
इन्होंने निभाया है किरदार
आपको बता दें कि फिल्म सांड की आंख में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने दोनों दादियों का किरदार निभाया है। फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी हैं। फिल्म की ज्यादातर कहानी बागपत के जोहड़ी गांव में ही पूरी की गई थी।
Updated on:
26 Oct 2019 01:20 pm
Published on:
26 Oct 2019 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
