
शादी समारोह में डीजे पर डांस करते हुए एक युवक का बाइक को कंधे पर उठाकर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जट्टा का छोरा गाने पर युवक बाइक को कंधे पर उठाकर डांस करता नजर आ रहा है। युवओं को जाट फिल्म का कदर किस कदर बढ़ रहा है। यह वीडियो उसको दर्शा रहा है।
जाट फिल्म में सनी देओल की जाट फिल्म का क्रेज युवाओं में इस कदर है कि बड़ौत निवासी एक युवक प्रदीप की शादी में आया उसका दोस्त आकाश जाट गाने पर कंधे पर बाइक उठाकर डांस करता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर भी डांस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
चांदीनगर। गढ़ी कलंजरी गांव के युवक ने दांतों से ट्रैक्टर खींच कर अपनी शक्ति का अनोखा प्रदर्शन किया। इस साहसिक प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गढी कलंजरी के अजित पहलवान के 16 वर्षीय पुत्र हनी गुर्जर को गाजियाबाद के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दांतों से ट्रैक्टर खींचने की चुनौती दी थी। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हनी गुर्जर ने हिड़न नदी किनारे करीब 100 मीटर तक दांतों से ट्रैक्टर खींचकर सबको चौंका दिया। इस हैरतअंगेज कारनामे के बाद वीडियों वायरल हो गई।
Published on:
15 Apr 2025 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
