3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Topper: किसान की बेटी ने 12वीं में किया टॉप, जानिए किस विषय में कितने मिले नंबर

यूपी बोर्ड में बेटी ने मचाया धमाल तनु तोमर ने यूपी बोर्ड में किया टॉप जिलाधिकारी ने तनु को दी बधाई

less than 1 minute read
Google source verification
topper

किसान की बेटी ने 12वीं में किया टॉप, जानिए किस विषय में कितने मिले नंबर

बागपत। UP Board Result 2019 declared पश्चिमी यूपी के बागपत ( Bagpat ) जिले ने अब अपनी एक और नई पहचान बना ली है। शूटरों के बाद अब बागपत तनु का शहर बन गया है, जिसने 12वीं में 97 प्रतिशत पाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। बागपत के जिलाधिकारी ने भी तनु को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

आप जरुर जानना चाहते होंगे की आखिर तनु के नंबर कितने है। दरअसल तनु साइंस साइड की छात्रा हैं और उसने 500 में से 489 नबर हासिल किए हैं। जिनमें हिंदी Hindi में 98, अंग्रेजी English में 96, रसायन विज्ञान Chemistryमें 98, भौतिक विज्ञान physicsमें 98, जीव विज्ञान में 99 अंक मिले हैं।

बागपत की धनोरा स्थित पुट्ठी गांव की रहने वाली तनु तोमर किसान की बेटी हैं। उनके पिता का नाम हरेंद्र तोमर है। तनु श्रीराम इंटर कालेज बड़ौत की छात्रा हैं। नतीजे घोषित होने के बाद बागपत जिले के साथ ही उनके गांव में खुशी की लहर है, बागपत जिलाधिकारी ने भी अपने जिले की बिटिया शुभकामनाएं दी। तनु के अलावा बागपत के युवराज ने भी 12वीं में चौथी रैंक हासिल की है। युवराज भी श्रीराम इंटर कालेज के ही छात्र हैं।