
एक ही रात में चोरों ने तीन घरों में दिया चोरी की वारदात को अंजाम, सुबह आते ही सड़क पर आए ग्रामीण
बागपत। लहचौडा गांव में मंगलवार रात्रि बदमाशों नें तीन मकानों पर धावा बोलकर लाखों के जेवरात ओर नगदी चोरी कर लिये। देर रात पता लगते ही ग्रामीणों नें बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पीड़ितों को सुबह चोरी का पता चला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दीढ्ढ मौकें पहुंची चांदीनगर थाना पुलिस नें जगलों मे ग्रामीणों के साथ मिलकर समान की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों नें चोरी के खुलासें की मागं को लेकर जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात लहचौड़ा के पूर्व प्रधान हरिमोहन के मकान में दीवार फांदकर बदमाश घुस आये। और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोनें की चेन ,बाली समेत नगदी लेकर बदमाश फरार हो गये। परिजनों नें बताया की पूर्व प्रधान हरिमोहन ठेकेदारी का काम करते है। वह घर से बहार गये हुए थे। जबकि परिजन घर की छत पर ही सोये हुए थे। परिजनो के अनुसार लगभग दो लाख का सामान चोरी हुआ है। इसके बाद चाेराें ने गांव के ही राजू पुत्र भीम के मकान पर पहुंचकर चाेरी की वारदात काे अंजाम दिया। चाेराें ने कमरे का ताला तोड़कर चांदी के जेवरात और चार हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर बदमाश तीसरे मकान में जा घुसे।
तीसरे मकान में महिला के कान से लूटे गहने
बदमाशों ने प्रमोद पुत्र दुलीचन्द के मकान पर घुसकर प्रमोद की पत्नी सुनीता और रोहित की पत्नी सोनिया के कानों के कुन्डल खींच लिये। जिससें उनकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर परिजनों की नींद टूटी, तो उन्होंने बदमाश को पकड़ने के लिए पीछा किया, लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। सुबह जब ग्रामीणो को चोरी का पता चला, तो गुस्साए ग्रामीणों नें चोरी के खुलासे की मागं को लेकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची चांदीनगर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ जंगलो मे समान की तलाश की, तो उन्हें एक पर्स पड़ा मिला। तीनों पीडि़तों ने अज्ञात बदमाशों कें खिलाफ थाना चांदीनगर मे तहरीर दी है।
Published on:
24 Jul 2019 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
