
बागपत. एक तरफ जहां आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है तो वहीं बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गृह कलेश के चलते एक महिला ने अपनी तीन माह की दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुद फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया है। घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
दरअसल, यह घटना बागपत जिले के बिनोली थाना क्षेत्र स्थित जीवाना गुलियान गांव की है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 25 वर्षीय डोली नामक महिला का किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया था। इसी गृह कलेश के कारण उसने पहले अपनी तीन माह की दुधमुंही बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद महिला ने खुद भी फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को फंदे से उतारा और इसके बाद महिला व बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव ने बताया कि फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुटी है। तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
08 Mar 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबागपत
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
