28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगल में बुलाकर पिलाई शराब, फिर दी खौफनाक मौत, लड़की के मंगेतर ने ईंट-पत्‍थर से कूंच डाला

दीपावली की रात बहराइच में प्रेम कहानी खून में बदल गई। शुभम सिंह को प्रेमिका ने दारू पिलाने के बहाने खेत में बुलाया। फिर मंगेतर और भाई संग मिलकर गिट्टी-सरिया से पीट-पीटकर मार डाला। 24 घंटे में पुलिस ने सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

3 min read
Google source verification
crime

बहराइच जिले में प्रेम प्रसंग के चलते रानीपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दीपावली की रात युवक शुभम सिंह को उसके ही गांव त्रिवेदीपुरवा में दारू पीने के बहाने खेत में बुलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का पर्दाफाश करते हुए मृतक की प्रेमिका समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, शुभम सिंह का अपने ही गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। मगर उसकी शादी उमेश वर्मा से तय हो चुकी थी। जिसका शुभम विरोध कर रहा था। इसी रंजिश में युवती ने अपने भाई अजय वर्मा और मंगेतर उमेश के साथ मिलकर शुभम की हत्या की साजिश रच डाली। दीपावली की शाम करीब सात बजे तीनों ने शुभम को खेत में बुलाया। जहां उसे शराब पिलाकर नशे की हालत में गिट्टी, सरिया और पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला। बाद में सबूत मिटाने के लिए शुभम का मोबाइल तोड़कर तालाब में फेंक दिया गया।

अब जानिए हत्या की पूरी कहानी

अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि 21 अक्टूबर को रानीपुर थाना क्षेत्र के गांव त्रिवेदी पुरवा में शुभम सिंह नाम के युवक की खेत में डेड बॉडी पाई जाती है। इस घटना का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। काफी प्रयास के बाद इस घटना का खुलासा हो पाया है। दरअसल शुभम सिंह का इसी गांव के एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसकी दूसरी शादी तय हो चुकी थी। लेकिन शुभम उसका विरोध कर रहा था। लेकिन शादी इसलिए नहीं हो पा रही थी होने वाले दूल्हे को पता चल चुका था कि इसका प्रेम प्रसंग गांव के एक लड़के से चल रहा है। इसी वजह से उसके छोटे भाई की भी शादी नहीं हो पा रही थी। यही नहीं शुभम सिंह प्रेमिका के भाई के सामने वीडियो कॉल करके उससे बात करता था। उसे चिढ़ता था।

20 तारीख को उमेश वर्मा जिसकी शादी लड़की से हो रही थी। वह आता है। और अपने होने वाले साले अजय वर्मा को फोन से बताता है कि वह आ गया है। इसके बाद अजय गांव के ही अजय कनौजिया को साथ लेकर शराब की दुकान पर आता है। वहां से शराब खरीद कर शुभम सिंह को पीने के बहाने बुलाता है। तब शुभम कहता है कि चलो वहीं गांव के पास शराब पिया जाएगा। फिर तीनों निर्धारित स्थान पर पहुंचते हैं। खेत में बैठकर शराब पीते हैं। लेकिन मुख्य अभियुक्त उमेश वर्मा सामने नहीं आता है। जैसे ही यह लोग शराब पीकर मस्त होते हैं। उमेश वर्मा झाड़ियां से निकलकर शुभम सिंह के सिर पर पत्थर से वार करता है। इसके बाद एक लोग उसका हाथ पकड़ते हैं। और उनका दूसरा साथी उसके गले पर जूते पहन के खड़ा हो जाता है। जब उसकी मौत हो जाती है। तब सब लोग शव को छोड़कर वहीं से फरार हो जाते हैं।

घटना का खुलासा के लिए लगाई गई कई टीमें प्रेमिका सहित चार गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित एसओजी, सर्विलांस और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने किया। मुख्य आरोपी अजय वर्मा, उमेश वर्मा और अजय कनौजिया को अव्वलपुर मकसूदपुर से गिरफ्तार किया गया। जबकि चौथी आरोपी मैना वर्मा को गोबरहा से दबोचा गया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर, सरिया और मोबाइल के अवशेष बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग