1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich: बहराइच में पांच मजदूरों की मौत, तीन घायल, घर पर सूचना पहुंचते ही मचा कोहराम, जाने वजह

Bahraich News: बहराइच जिले में राइस मिल का ड्रायर फटने से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

2 min read
Google source verification
Bahraich News

घटनास्थल का निरीक्षण करते अधिकारी

Bahraich News: बहराइच जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। राइस मिल का ड्रायर फटने से भीषण धुआ फैल गया। जिससे पांच मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Bahraich News: बहराइच जिले के दरगाह इलाके में स्थित एक राइस मिल का ड्रायर फटने से आग लग गई। बताया जाता है कि धुआं अधिक फैल जाने के कारण दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि तीन मजदूर घायल हुए हैं। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में कन्नौज, बिहार और श्रावस्ती जिले के मजदूर शामिल हैं। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर एम. एम. त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में पांच लोग मृत अवस्था में लाये गये। जबकि तीन का इलाज जारी है।

इन मजदूरों की हुई मौत, मृतकों में कन्नौज बिहार और श्रावस्ती के लोग शामिल

सीएमएस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजेश कुमार (26), बबलू प्रजापति (28) और गफ्फार (22) के रूप में हुई है। ये तीनों कन्नौज जिले के रहने वाले हैं। जबकि एक मृतक जहूर (60) श्रावस्ती और दूसरा बिट्टू शाह (30) मधेपुरा, बिहार का रहने वाला बताया गया है। सीएमएस के अनुसार, घायलों की पहचान सुरेंद्र (40) बहराइच, देवी प्रसाद (25) श्रावस्ती और सुखदेव (30) तरनतारन, पंजाब निवासी के रूप में हुई है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा "राजगढ़िया राइस मिल में आज सुबह मजदूर काम कर रहे थे। धान की नमी को सुखाने के लिए मशीन चल रही थी। उसके कारण जो धुआं निकला उससे पांच मजदूरों की मृत्यु हो गयी।

यह भी पढ़ें:Meerut: मेरठ गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा दरोगा, बाहर निकलते ही जमकर हुई धुनाई, पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने सिखाया सबक

चार सदस्य समिति करेगी पूरे घटनाक्रम की जांच

जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल का गठन किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त जांच दल में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ), सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी), जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक (जीएम डीआईसी) और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल किये गये हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग