2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich News: आग से 25 घर जले 29 मवेशियों की जलकर मौत, एक झटके में खुले आसमान के नीचे पहुंच गया आधा गांव

Bahraich News: बहराइच जिले की एक गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई। एक घर से लगी आग ने देखते-देखते 25 घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान आज की चपेट में आने से 29 मवेशियों की जलकर मौत हो गई। जबकि गृहस्थी का पूरा सामान और कुछ नगदी भी जलकर राख हो गया।

2 min read
Google source verification
Bahraich News

आग बुझाने का प्रयास करते दमकल कर्मी

Bahraich News: बहराइच जिले के हरबंशी गांव में बुधवार की शाम अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई। जब तक ग्रामीणों ने उसे बुझाने का प्रयास किया। तब तक हवा इतनी तेज थी की करीब दो दर्जन से अधिक घर आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना देते हुए आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक 25 घर गृहस्थी के सामान सहित जलकर राख हो गए। वहीं आग से 29 पालतू मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गई। सूचना पहुंची पुलिस व राजस्व टीम क्षति का आकलन किया।

Bahraich News: बहराइच जिले के नवाबगंज थाना के गांव हरबंसी जंगल से सटा हुआ है। यहां के रहने वाले अमृतलाल के मकान में बुधवार की दोपहर बाद अज्ञात कारण से आग लग गई। ग्रामीणों ने जब तक आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक हवा तेज होने के कारण आग ने इतना विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते करीब दो दर्जन घर आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

इनका घर जलकर हुआ खाक, 25 घर जले

आग की लपटों ने पड़ोसी सुरेश, धर्मेंद्र, मिथुन, विश्राम, राम छबीले, पप्पू सोनकर, खुटाना देवी, राममिलन, हरिराम लव कुश, पप्पू प्रजापति, रामनरेश, विक्रम, दिनेश, हरीश, सतीश, बुधई और मनीष समेत 25 ग्रामीणों के फूस के मकान को आगोश में ले लिया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दूरी अधिक होने के चलते दमकल वाहन देर में पहुंचा, जिससे सभी के मकान जल गए।

यह भी पढ़ें:Shoking Case: ऐसी रात जब सच से रूबरू हुआ पति,फिर पत्नी की उसके प्रेमी के साथ कराई शादी, कहां बच्चों की परवरिश कर लेंगे हम

रिपोर्ट मिलते ही दी जाएगी आर्थिक सहायता

अग्निकांड में 29 मवेशी झुलसकर घायल हुए। इनमें हीरालाल की सात बकरियों समेत सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अंबिका चौधरी, राजस्व निरीक्षक, थाने की पुलिस और लेखपाल मौके पर पहुंचे। लगभग आठ लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सभी ने क्षति का आकलन किया है। तहसीलदार ने बताया कि रिपोर्ट तहसील को मिलते ही सभी पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग