20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bahraich: बहराइच में दो ब्लॉक के 102 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस, तीन दिन का अल्टीमेटम वेतन रोकने की चेतावनी

Bahraich News: बहराइच जिले के रिसिया और तेजवापुर ब्लॉक के 102 आंगनबाड़ी केंद्रों में ईकेवाईसी तथा चेहरा प्रमाणीकरण पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड ना करने पर 102 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर 3 दिन में सुधार न होने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी गई है। जिससे हड़कंप मच गया है।

Bahraich
विकास भवन बहराइच फोटो सोर्स पत्रिका

Bahraich News: बहराइच जिले में दो ब्लॉक के 102 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर बड़ा एक्शन लियाया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में ईकेवाईसी तथा चेहरा प्रमाणीकरण पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करने के काम में लापरवाही पाए जाने पर दो ब्लाकों के 102 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। 3 दिन में सुधार न होने पर वेतन रोकने की चेतावनी दी गई है।

Bahraich News: बहराइच जिले के रिसिया में बाल विकास परियोजना क्षेत्र केआंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण और ईकेवाईसी कार्यों को 20 जून तक समय से पूरा न करने वाली 58 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित किया गया है। इसके अलावा यदि कार्यप्रणाली में तीन दिवस के अंदर सुधार नहीं हुआ तो मानदेय बाधित होने के साथ-साथ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रिसिया अनुज वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि केंद्रों की प्रगति एकदम खराब है। जिसके कारण कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:UP News: 75 जिलों में बनेंगे CM कंपोजिट विद्यालय, एक ही कैंपस प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई

तेजवापुर ब्लॉक क्षेत्र में 40 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस


बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लॉक क्षेत्र की लापरवाही बरतने पर 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रभारी सीडीपीओ तेजवापुर मधु श्रीवास्तव ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि ई केवाईसी की स्थिति असंतोषजनक है। प्रभारी सीडीपीओ ने बताया कि नोटिस के जवाब के साथ तीन दिवस में परियोजना कार्यालय में उपस्थित न होने वाली कार्यकर्ताओं के विरुद्ध वेतन बाधित करने की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार रिसिया ब्लाॅक से 58 और तेजवापुर ब्लॉक से 44 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।