
नानपारा कोतवाली
Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हिंदुस्तानी राजा ने नेपाल की लक्ष्मी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। जब वह घर पर आकर रहने लगी तो मां बाप के दबाव में आकर लक्ष्मी को तलाक दे दिया। अब वह न्याय पाने के लिए इधर-उधर भटक रही है।
Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव निबिया शाह मोहम्मदपुर के रहने वाले राजा बाबू अंसारी ने नेपाल की रहने वाली लक्ष्मी से शादी कर लिया। दरअसल राजा बाबू अंसारी नेपाल में फर्नीचर की दुकान करता था। इसी दौरान नेपाल की रहने वाली लक्ष्मी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उससे शादी कर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया। परिवार के लोगों के दबाव पर युवती ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया। इस्लाम कबूल करने के बाद माता-पिता के दबाव में आकर राजा बाबू ने लक्ष्मी को तलाक दे दिया।
नेपाल के बांके जिला के खजुरा की रहने वाली लक्ष्मी सिंह का राजा बाबू अंसारी से प्रेम प्रसंग हो गया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि 5 वर्ष पूर्व दोनों एक-दूसरे से मिले। प्रेम प्रसंग बढ़ा तो उसने राजा बाबू अंसारी से प्रेम विवाह कर लिया। फिर वह ससुराल में आकर रहने लगी। इसके बाद राजा बाबू अंसारी के माता-पिता और अन्य लोगों के दबाव डालने पर उसने इस्लाम धर्म अपना लिया। लेकिन इसके बाद भी उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। दो माह पूर्व उसके पति को सास-ससुर और अन्य लोगों ने बुलाकर लक्ष्मी सिंह को तीन तलाक दे दिया। अब राजा बाबू अंसारी ने दूसरी शादी कर ली।
महिला ने नानपारा कोतवाली और महिला हेल्पलाइन में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला का आरोप है कि उसे कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कोतवाल ने बताया कि महिला की सहमति से विवाह किया था। अब पता चला है कि वह कि उसने दूसरी शादी कर ली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Mar 2025 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
