
पकड़ी गई नगदी आरोपियों के साथ पुलिस टीम फोटो सोर्स पुलिस ट्विटर अकाउंट
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रुपईडीहा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 35 लाख रुपये की नगदी बरामद की। मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। रुपईडीहा चेकपोस्ट पर नियमित चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध हालात में चार लोग दिखाई दिए। तलाशी लेने पर उनके पास से 35 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई। इतने बड़े पैमाने पर नगदी मिलने से पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
पुलिस ने चारों को मौके से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नगदी किस उद्देश्य से और कहां ले जाई जा रही थी। जांच एजेंसियां रुपये की खेप की असलियत पता लगाने में जुटी हैं। सीमा पर इस तरह की बरामदगी को लेकर स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि रुपये की यह खेप किसी बड़े नेटवर्क या अवैध गतिविधि से जुड़ी हो सकती है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे प्रकरण से पर्दा उठेगा।
खबर अभी अपडेट की जा रही है
Published on:
17 Aug 2025 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
