
बहराइच में भीषण सड़क हादसा हाईवे पर पलटी कार
बहराइच जिले में फिल्मी स्टाइल में रील बनाते समय दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर तेज रफ्तार कार हवा में उछलकर कई बार पलटी इस हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह सभी को कार से बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर हालात गंभीर होने पर एक युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। तीन घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
बहराइच जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ला के रहने वाले चार युवक रूसाद पुत्र आफताब, अयान पुत्र सईद, फहाद पुत्र आफताब अहमद और कासिफ पुत्र रशीद अहमद कार में सवार होकर दोपहर बाद लगभग तीन बजे सैर सपाटा करने के लिए निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कार सवार रील बना रहे थे। इसी दौरान कार चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। नगर कोतवाली और रामगांव थाने के सरहद तमाचपुर बाईपास के पास कार बेकाबू होकर पलट गई। लोगों की माने तो कार एक ही बार में कई बार पलटी। जिसके बाद कार के छत का हिस्सा नीचे हो गया। चारों पहिए ऊपर हो गए। कार को पलटते देख कर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने 108 एंबुलेंस के जरिए चारों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल किशोर को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक मनोज चौधरी ने बताया कि गंभीर रुप से घायल किशोर फहाद की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रिफर किया गया। जहाँ रास्ते मे फहद की मौत हो गयी। वह दुर्घटना में घायल तीन किशोर का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। वही हादसे के शिकार हुये युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है।
Published on:
19 Feb 2024 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
