31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव जेल में रेप पीड़िता के पिता की मौत प्रकरण पर DGP ने दिया ये बयान

UP के DGP ओपी सिंह ने कहा की घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के शख्त आदेश दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
bahraich

उन्नाव. उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र की एक युवती ने बीते रविवार को उन्नाव जिले के बांगरमऊ इलाके से मौजूदा बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का संगीन आरोप लगाते हुए थाने पर सुनवाई न होने के चलते आजिज आकर उत्तरप्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्य नाथ के आवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास कर डाला। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस की सक्रीयता के चलते वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पायी। घटना के दूसरे दिन रेप पीड़िता के पिता की मौत की सूचना से UP की सारी सरकारी मशीनरी में हड़कंप मच गया।

रेप पीड़िता के पिता ने जेल जाने से पहले बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई और उसके कई सहयोगियों पर रेप का मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिये उसके साथ मारपीट कर सत्ता के दबाव में पुलिसि से सांठगांठ कर रेप पीड़िता के पिता को जेल की सलाखों में बंद करवाने का संगीन आरोप मढ़ा था। इस अव्यवस्था से आहत होकर उन्नाव की रहने वाले दुष्कर्म पीड़िता को जब योगी सरकार की पुलिस से इंसाफ का भरोसा खत्म हो गया तो उसने अपनी ज़िन्दगी का खात्मा करने के लिये CM आवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास कर डाला। ये मामला शांत नहीं हुआ की दूसरी घटना ने उन्नाव के जिला प्रशासन से लेकर UP सरकार को बुरी तरह हिला डाला। जब उन्नाव जेल में बंद रेप पीड़िता के पिता की मौत की खबर बड़ी तेजी के साथ जंगल में आग की तरह फैलने लगी। पीड़िता का आरोप है की उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक के इसारे पर जेल के अंदर उसके पिता की यातना देकर हत्या की गयी है।

वहीं इस गंभीर प्रकरण पर बहराइच जिले में कानून व्यवस्था की बैठक करने आये UP के DGP ओपी सिंह ने कहा की घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के शख्त आदेश दिए गए हैं। मामले की जांच के लिये लखनऊ से एक स्पेशल जांच टीम मौके पर भेजी गयी है। जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने वाले किसी भी शख्स को बक्सा नहीं जायेगा। वहीँ जब आरोपी BJP विधायक की गिरफ्तारी का सवाल उठाया गया तो DGP ने साफ शब्दों में कहा की अभी आरोप सामने आया है जांच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जायेगी।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग