2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ITI कालेज में एग्जाम के नाम पर छात्रों से की जा रही अवैध वसूली, वायरल ऑडियो से मची खलबली

एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नीति आयोग का गठन कर पिछड़े जिलों के विकास की परिकल्पना का ख्वाब बुन रहे हैं।

3 min read
Google source verification
bahraich

बहराइच. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नीति आयोग का गठन कर पिछड़े जिलों के विकास की परिकल्पना का ख्वाब बुन रहे हैं। वहीं कल के भविष्य कहे जाने वाले छात्रों को गुणवत्ता परख शिक्षा देने के बजाय बार्डर के जिले बहराइच में अवैध वसूली का साधन बने दिखाई दे रहे हैं। सीमावर्ती जिले बहराइच में नानपारा रोड पर स्थित ITI कालेज के विभिन्न ट्रेडों में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों की मोटी आय का जरिया बने हुए हैं। यूं कहें तो इस इंस्टिट्यूट में अध्ययनरत छात्र यहां के अंदर खाने में फैले भ्रष्टाचार के मकड़जाल में फंसकर जबरदस्त तरीके से शोषण का शिकार हो रहे है। जानकारी के मुताबिक बहराइच के ITI कालेज में तकरीबन 250 छात्र मौजूदा समय में विभिन्न ट्रेडों में पढ़ रहे हैं। जिनसे सेशनल इग्जाम के नाम पर जमा की जाने वाली लीगल फीस 325 रुपये के बजाय 2400 रुपये की मांग स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारों द्वारा अवैध रूप से मांगी जा रही है। ITI में पढ़ने वाले छात्र अगर हिम्मत जुटाकर अवैध वसूली के खिलाफ बोलने का साहस करते हैं तो उनका भविष्य खराब कर देने की धमकिया दी जा रही है।

नानपारा रोड पर बना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भ्रष्टाचार का अड्डा बना नजर आ रहा है। यहां के अनुदेशक मोटी कमाई के लिये अंदरुनी विभागीय गठजोड़ से दूर दराज से आने वाले छात्रों को मोहरा बनाकर उनसे सेशनल इग्जाम के नाम पर 2400 रुपये प्रति छात्र मोटी अवैध वसूली की मांग कर रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित छात्र ने भ्रष्टाचार की कलई खोलने के लिये ITI कालेज के अनुदेशक द्वारा मांगी जा रही अवैध वसूली के रकम की बात की पुष्टि के लिये आडियो अपने मोबाइल में टेप कर ली। उसके बाद छात्र ने स्वयं आडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दी। इस आडियो के वायरल होते ही ITI कालेज के महकमें में अचानक भूचाल की स्थिति मच गई। आईटीआई के एक छात्र और क्लास टीचर के बीच हुई कॉल का एक ऑडियो बड़ी तेज़ी के साथ सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो टेप में ITI का टीचर उक्त छात्र से लीगल 325 रुपये के बजाय 2400 रुपये लेकर सेशनल इग्जाम देने के लिये कालेज आने की बात कहता साफ सुनाई दे रहा है। जब इस ऑडियो की पड़ताल की पता चला की अवैध पैसों की मांग करने वाला टीचर इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड का क्लास टीचर दिलीप श्रीवास्तव है जो प्रति छात्र से फीस के नाम पर 2400 रुपये की अवैध रकम की मांग करता नजर आ रहा है।


स्कूल में फैले भ्रष्टाचार की कलई खोलते हुए बताया की उनसे किस तरह से अवैध रूप से पैसों की मांग की जा रही है ।यही नहीं अवैध वसूली की रकम देने से मना करने पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से डरा धमका कर भविष्य खराब कर देने की धमकी दी जाती है.पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाते हुई कहा की कालेज में चल रहे अवैध वसूली के प्रकरण की जानकारी ITI प्रिंसिपल को बखूबी है उसके बावजूद घूसखोर अनुदेशक पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.इस गंभीर मसले पर ITI प्रिंसिपल अबरार हुसैन ने कहा कि हमें अभी तलक किसी भी तरह की जानकारी नहीं है। मामले को गंभीरता से लेते हुये पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का भरोसा जताया है।इस दौरान ITI प्राचार्य अबरार हुसैन ने कहा कि मानक के अनुसार 325 रुपये प्रति छात्र सरकारी फीस तय है अगर किसी ने अवैध रकम की मांग की है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अब देखना है इस खबर के वायरल होने के बाद तमाम जिम्मेदारों की तरफ से क्या ठोस कारवाही फिक्स की जाती है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग