14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आम तोड़ने के विवाद में भतीजे ने चाचा को पीट-पीट कर मार डाला, परिजनों में मचा कोहराम

आम तोड़ने के विवाद में भतीजे अपने चाचा को पीट-पीट कर मार डाला। जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

Bahraich hindi news
घटना के बाद जुटी ग्रामीणों की भीड़

आम तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में भतीजे ने चाचा को अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ पीट-पीट कर मार डाला। ग्रामीणों के दौड़ने पर वह फरार हो गया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच जिले के पयागपुर थाना के गांव हंसुवापारा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मोतीलाल की उसके भतीजे ने आम तोड़ने की विवाद को लेकर अपने सगे चाचा की अन्य दो सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक के दामाद की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक हंसुवापारा गांव के रहने वाले मोतीलाल अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। आम तोड़ने को लेकर भतीजे रामराज से उनका विवाद चल रहा था। परिवार के लोगों का आरोप है कि रामराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से पीठ पीठ कर उन्हें मरणासन्न कर दिया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम का गहराई से छानबीन किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा। तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।