6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

राप्ती नदी में मिला अज्ञात निर्वस्त्र महिला का शव, शरीर पर कई चोट के निशान, लोगों ने कहा गर्भवती थी महिला

श्रावस्ती जिले के भकला पुल के पास आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ लोगों ने राप्ती नदी में एक निर्वस्त्र महिला की लाश देखी।

2 min read
Google source verification
dead body found

dead body found

श्रावस्ती. श्रावस्ती जिले के भकला पुल के पास आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ लोगों ने राप्ती नदी में एक निर्वस्त्र महिला की लाश देखी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया। कुछ ही देर में मौके पर सीओ सिटी सहित काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई। कुछ लोगों की मदद से पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर देखा तो पता चला कि महिला गर्भवती थी। लोग यह देख हैरान हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

क्या है मामला-

आपको बता दें कि भिनगा थाना क्षेत्र के भकला पुल पर राप्ती नदी में कुछ लोगों ने एक अज्ञात गर्भवती महिला की निर्वस्त्र लाश को उतराता देखा। महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाए गए। और देखते ही देखते कुछ ही देर में वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए। आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सहित अन्य पुलिस वालों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया और पंचनामा भराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो उनका कहना है कि महिला गर्भवती मालूम पड़ रही है। हालांकि एक बात और है कि जब काफी दिनों तक शरीर नदी में रहता है तब शरीर फूल जाता है। शरीर पर चोटों के निशाना से बलात्कार की संभावना भी जताई जा रही है।

सीओ सिटी का ये है कहना-

वहीं इस मामले में सीओ सिटी जंग बहादुर यादव का कहना है कि एक अज्ञात महिला की लाश मिली है। अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। और साथ ही सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।