
पुलिस भर्ती परीक्षा गोंडा में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करती पुलिस
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा बिहार प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आये कई सॉल्वर गिरोह के सदस्य पकड़े गए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन गोंडा में द्वितीय पाली में नवाबगंज के एक परीक्षा केंद्र पर बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला कुंदन चौधरी को बायोमेट्रिक टेस्ट के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद गोंडा से दो सॉल्वर समेत पांच लोगों को तथा बहराइच तथा बलरामपुर से एक-एक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
पुलिस भर्ती परीक्षा में बिहार प्रदेश के नालंदा जिले का रहने वाले सॉल्वर कुंदन चौधरी केंद्र व्यवस्थापक की सतर्कता के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस सॉल्वर ने गोंडा जिले के मनकापुर थाना के गांव बनकसिया के रहने वाले तन्मय सिंह के स्थान पर नवाबगंज के एक परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर कुंदन चौधरी शामिल हुआ था। कुंदन चौधरी ने गोंडा के तन्मय सिंह और धानेपुर थाना के गांव दुल्हापुर बनकट के रहने वाले हरिंदर कुमार से परीक्षा देने के लिए दोनों अभ्यर्थियों से 6 लाख रुपये में डील हुई थी। तन्मय के स्थान पर पहले दिन परीक्षा देने के बाद दूसरी दूसरे दिन हरिंदर कुमार की परीक्षा देनी थी। उससे पहले सॉल्वर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने सॉल्वर कुंदन चौधरी अभ्यर्थी तन्मय सिंह तथा हरिंदर कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार, 3 अदद मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज और 5 हजार रुपये नगद बरामद किया हैं।
गोंडा एसपी बोले- बिहार के सॉल्वर समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने विनीत जायसवाल ने बताया कि गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी की द्वितीय पाली में नवाबगंज पुलिस और केंद्र व्यवस्थापक के संयुक्त प्रयास से एक सॉल्वर को पकड़ा गया है। इसका नाम कुंदन चौधरी है। यह मूल रुप से बिहार प्रदेश के नालंदा जिले का रहने वाला है। यह तन्मय सिंह नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। तन्मय सिंह गोंडा के रहने वाले हैं। तथा इसके एक अन्य साथी जो धानेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला हरिन्द कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों से पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि तन्मय और हरेंद्र पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी हैं। इन लोगों ने सॉल्वर के रूप में कुंदन चौधरी को बुलाया गया था। 6 लाख में परीक्षा देने की डील हुई थी। हरिन्द की आज परीक्षा थी। इसके स्थान पर किसी दूसरे को बैठना था। लेकिन समय के रहते नवाबगंज पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
बहराइच पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
बहराइच जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा के पहले दिन शनिवार को शहर सिटी मांटेसरी स्कूल में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे बिहार के मधुबनी निवासी अजय कुमार को पकड़ा गया था। जांच में पता चला कि अजय देवरिया जिले के गौरव कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को किसी केंद्र पर कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार सॉल्वर के अन्य साथियों के बारे में पता चला है। उसके कुछ साथियों को बलरामपुर पुलिस ने पकड़ा है। इस बारे में पड़ताल की जा रही है।
Published on:
19 Feb 2024 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
