31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Up weather: यूपी के इन जिलों में fog को लेकर IMD ने जारी किया yellow अलर्ट जाने अपने जिले के मौसम का हाल

up weather today: मौसम विभाग ने कोहरा को लेकर yellow अलर्ट जारी किया है। पूर्वी यूपी के इन जिलों में भीषण कोहरा गिरने की संभावना है। जाने आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

2 min read
Google source verification
यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

up weather: पूर्वी यूपी के जिलों में कोहरा को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भीषण कोहरा गिरने की संभावना है। अगले 48 घंटे में तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ है। यूपी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री से लेकर 27.2 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री बीच रहा।

Up weather today update: मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में भीषण कोहरा गिरने की चेतावनी जारी किया है। शुक्रवार को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, जिलों में दिन में धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस लिया। शाम ढलते ही ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कोहरा गिरने लगा। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण ठंड में जहां इजाफा हुआ है। वहीं किसानों के गेहूं की बुवाई भी प्रभावित हुई है। इसके पीछे कारण यह है कि धान काटने के बाद जिन किसानों ने खेतों में नमी लाने के लिए पानी चला दिया था। बारिश होने के कारण गेहूं की बुवाई प्रभावित हुई है। अगले तीन-चार दिनों में तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है। दिन में धूप निकलने से राहत रहेगी। शाम ढलते ही ठंड में काफी इजाफा होगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 8 दिसंबर को पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही 9, 10 और 11 दिसंबर को भी प्रदेश में किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी हुई है। इस अवधि में पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा 12 और 13 दिसंबर को बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

इन जिलों में तापमान की स्थिति पर एक नजर

यूपी के गोंडा जिले में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री बहराइच में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री श्रावस्ती में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम 12 डिग्री बलरामपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री शनिवार को रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भीषण कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी किया है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग