scriptweather update: भीषण कोहरा की चपेट में यूपी, कल इन जिलों में बारिश के आसार, जाने मौसम का हाल | up weather imd rain alert tomorrow in these districts up in grip of severe fog | Patrika News
बहराइच

weather update: भीषण कोहरा की चपेट में यूपी, कल इन जिलों में बारिश के आसार, जाने मौसम का हाल

weather update: पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। पूर्वी यूपी में कोहरा ने जोरदार दस्तक दे दी है। 2 दिसंबर को यूपी के लगभग जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। जाने अपने जिले के मौसम का हाल
 

बहराइचDec 01, 2023 / 09:15 am

Mahendra Tiwari

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

weather update today: मौसम विभाग ने कल यानी 2 दिसंबर को यूपी में बूंदाबांदी होने का अनुमान जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में दिखने लगा है। गुरुवार की शाम ढलते ही जबरदस्त कोहरा के साथ ठंड बढ़ने लगी है। imd ने खराब मौसम के दौरान लोगों को बेवजह घर से न निकलने तथा किसानों को कटी फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।
up weather update: यूपी में मौसम का मिजाज दिसंबर माह के पहले ही दिन से बदलने लगा है गुरुवार को यूपी के लगभग जिलों में आसमान में बादल डेरा जमा रहे। शाम होते ही ठंड बढ़ाने के साथ-साथ कोहरा छाने लगा। जिससे पूरा उत्तर प्रदेश जबरदस्त कोहरा की चपेट में आ गया है। कुशीनगर यूपी का सबसे ठंडा शहर रहा यहां तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से 17 डिग्री के बीच रहा।
Up today weather update: इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, झांसी, इटावा, रायबरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी में बारिश होने के आसार हैं।
यूपी के जिलों में कहां कितना रहा तापमान

गोंडा अधिकतम 25 न्यूनतम तापमान 15, हवा 6kmph

बलरामपुर 26 न्यूनतम तापमान15, हवा 6kmph

बहराइच 26 न्यूनतम तापमान 13 हवा 8kmph

श्रावस्ती 28 न्यूनतम तापमान 16 हवा 5kmph
वाराणसी 28 न्यूनतम तापमान 14 हवा 7kmph

जौनपुर 29 न्यूनतम तापमान 20 हवा 8

भदोही 27 न्यूनतम तापमान15 हवा 6kmph

मिर्ज़ापुर 28 न्यूनतम तापमान 14 हवा 6kmph

गाज़ीपुर 28 न्यूनतम तापमान 15 हवा 3kmph
गोरखपुर 28 न्यूनतम तापमान13 हवा 4kmph

कुशीनगर 27 न्यूनतम तापमान 13 हवा 5kmph

देवरिया 27 न्यूनतम तापमान 16 हवा 6kmph

Hindi News/ Bahraich / weather update: भीषण कोहरा की चपेट में यूपी, कल इन जिलों में बारिश के आसार, जाने मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो