30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPCS Exam: बहराइच जिले के इन 17 परीक्षा केंद्रों पर 22 दिसंबर को दो पालियों होगी परीक्षा

UPPCS Exam: बहराइच जिले में यूपीपीसीएस प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा के कि निर्धारित कर दी गई है। बहराइच के 17 केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसके लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification
UPPCS Exam

डीएम बहराइच मोनिका रानी

UPPCS Exam: यूपीपीसीएस प्रयागराज द्वारा 22 दिसंबर को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न करने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने परीक्षा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। परीक्षा केदो की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। डीएम ने सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए हैं।

UPPCS Exam: यूपीपीसीएस परीक्षा की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि 22 दिसम्बर को दो पालियों में सम्पन्न होने वाली परीक्षा के लिए प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वान्ह 9 बचकर 30 मिनट से बजे से अपरान्ह 11ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 17 केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों के बैठने, परीक्षा केंद्र के भवन/बाउण्ड्री वाल/पेयजल/शौचालय इत्यादि की स्थिति की आंकलन कर लें। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान फर्नीचर एवं विद्युत उपकरणों (बिजली, पंखा, जनरेटर) आदि की स्थिति के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि वहां पर क्रियाशील सीसीटीवी सिस्टम अनिवार्य रूप से हो। यदि कोई कमी पायी जाती है है। तो परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक निर्देशित भी कर दिया जाय। जिलाविद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया। परीक्षा के लिए जिले में सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं अन्तरीक्षकों का एक पैनल बनाया जाय। जिसमें आयोग द्वारा चयनित प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर उप प्रधानाचार्य/वरिष्ठ एवं परीक्षा कार्य में अनुभवी शिक्षक को सह केन्द्र व्यवस्थापक तथा 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक स्वयं के विद्यालय के तथा 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक बाह्य परीक्षा केन्द्र के तैनात किये जायें। इसके साथ ही अन्तरीक्षकों की एक आरक्षित सूची भी बनायी जायेगी। आकस्मिकता के कारण किसी अन्तरीक्षक के उपलब्ध न होने पर उसे तैनात किया जा सके।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक रिसिया, राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, आज़ाद इण्टर कालेज, वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज, महाराज सिंह इण्टर कालेज बहराइच, हुकुम सिंह इण्टर कालेज कैसरगंज, चौधरी सियाराम इण्टर कालेज फखरपुर, महिला महाविद्यालय व स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नाकोत्तर महाविद्यालय बहराइच (ब्लाक ए व बी), ठाकुर भगौती सिंह इण्टर कालेज जरवल रोड व श्रीरामकुमार भानीरामका इण्टर कालेज चिलवरिया को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।


बड़ी खबरें

View All

बहराइच

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग