
CM Rise schools
CM Rise School MP: मप्र शासन ने नर्सरी से 12 तक के विद्यार्थियों को समुचित सुविधाएं प्रदान करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने सीएम राइज स्कूलों का खांका तैयार किया है। इस रूपरेखा के अनुसार जिले में 10 सीएम राइज स्कूल स्वरूप ले रहे हैं।
इन सीएम राइज स्कूल की खासियत यह है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व समुचित सुविधाएं देने के लिए एक ही परिसर में नर्सरी से 12 वीं तक कि कक्षाएं संचालित होगी। साथ ही 21 वीं सदी की दक्षताओं को विकसित करने इन स्कूलों में आधुनिक उपकरणों, प्रविधियों और तकनीक से लैस किया जाएगा।
सभी कक्षाएं हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगी। प्रथम चरण के 7 सीएम राइज स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत और 3 जनजाति कार्य विभाग के तहत बन रहे हैं। हालांकि जिले में सीएम राइज स्कूल्स प्रारंभ हो चुके हैं। लेकिन इनके लिए अभी पृथक से भवनों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। जनजाति कार्य विभाग के स्कूलों के लिए 50-50 बालक व बालिकाओं के लिए 230-230 लाख की लागत से बनने वाले छात्रावास भी स्वीकृत हो चुके हैं।
सीएम राइज स्कूलों की ड्राइंग और डिजाइन अत्यंत आकर्षकता वाली निर्धारित की गई है। जिले में बन रहे सभी 9 स्कूलों की डिजाइन अपने आप में अलग और बहुमंजिला भी है। शहर में बन रहा सीएम स्कूल तीन मंजिला है, जो किसी कारपोरेट ऑफिस की तरह शहर के बीच आकर्षक लग रहा है।
इस स्कूल भवन का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसी तरह कारपोरेट डिजाइन जैसे ही जिले के अन्य स्कूल भी निर्माणाधीन है। वारासिवनी व मलाजखंड के स्कूल 90 प्रतिशत, बालाघाट व लेंडेझरी के 80 प्रतिशत, परसवाड़ा 70 प्रतिशत, खैरलांजी, कटंगी, रजेगांव और लांजी बोलेगांव के स्कूल 50, 50, 35 और 40 प्रतिशत बन चुके हैं।
जिले के 10 सीएम राइज स्कूल के लिए शासन द्वारा 314.53 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। इन 10 स्कूलों को 27.66 हेक्टेयर में मूल रूप से 108243.13 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे हैं। निर्माण एजेंसी द्वारा बनी ड्राइंग डिजाइन के अनुसार हर स्कूल में खेल का मैदान पोर्च, आकर्षक लेब, क्लास रूम, प्रिंसिपल रूम, स्टाफ रूम और हॉल का प्रावधान किया गया है।
9 स्कूलों में 29-29 आकर्षक हॉल और आवश्यकता अनुसार लेबोरेटरी।
30-30 सीढियां व पोर्च।
36-36 बालक व बालिकाओ के शौचालय।
8-8 प्राचार्य व स्टाफ रूम्स
513 क्लास रूम्स बनाए जा रहे हैं।
Updated on:
27 Jan 2025 12:48 pm
Published on:
27 Jan 2025 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
