28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान सम्मान निधि की राशि पाने के लिए जल्द करें ये काम, नहीं तो अटक जाएगा भुगतान

PM Kisan Samman Nidhi: मध्य प्रदेश के बालाघाट में कलेक्टर मृणाल मीणा ने पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर राजस्व विभाग के साथ समीक्षा बैठक की।

2 min read
Google source verification
Aadhaar linking and registration work for PM Kisan Samman Nidhi installment should be done by farmers in balaghat madhya pradesh

PM Kisan Samman Nidhi: मध्य प्रदेश के बालाघाट कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की। उन्होंने किसानों के आधार लिंकिंग और पंजीकरण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यदि किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हुए, तो उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

बालाघाट शीर्ष पर

कलेक्टर मीना ने बताया कि 4 मार्च को बालाघाट जिले में प्रदेश में सबसे अधिक 2929 किसानों के आधार लिंक किए गए। देवास, निवाड़ी और रतलाम जिलों में भी 2000 से अधिक आधार लिंकिंग हुई, लेकिन बालाघाट सबसे आगे रहा। उन्होंने एसडीएम और तहसील अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले दो सप्ताह में आधार लिंकिंग का कार्य पूरी तरह से पूरा हो जाए।

यह भी पढ़े- शिवराज सिंह की पत्नी साधना ने दोनों बहुओं संग किया डांस, देखें वीडियो

बिना आधार लिंकिंग नहीं मिलेगी सम्मान निधि

उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिया कि समस्त पात्र किसानों के आधार बैंक से लिंक कराना सुनिश्चित करें। जिन किसानों के आधार लिंक नहीं हो पा रहे हैं, या जो मृत हो चुके हैं, उनके मामलों को भी विशेष प्राथमिकता दी जाए।

आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल पर बंटवारे, अविवादित नामांतरण और सीमांकन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने किरनापुर, बालाघाट और लालबर्रा तहसील में लंबित नामांतरण प्रकरणों को पांच दिनों के भीतर निपटाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े- 8वीं क्लास की परीक्षा में शिक्षकों ने खुद लिखे उत्तर, खुलेआम चली नकल का वीडियो वायरल

वनग्रामों का राजस्व ग्राम में पुनर्गठन

बैठक में वनग्रामों को राजस्व ग्राम में बदलने की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। 41 वनग्रामों के नक्शे एमपीएसईडीसी से प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें 15 दिन के भीतर स्वीकृत किया जाना है। बैठक में एसडीएम गोपाल सोनी, संयुक्त कलेक्टर केसी ठाकुर, राहुल नायक, एसएलआर स्मिता देशमुख सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Story Loader