1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

चारों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, शवों का पंचनामा कर उन्हें भी पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
News

दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं तो दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। इसकी ताजा बनगी देखने को मिली बालाघाट जिले में। दरअसल, यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 4 लोग घायल हो गए। चारों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, शवों का पंचनामा कर उन्हें भी पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।

बता दें कि, ये दर्दनाक सड़क हादसा बालाघाट जिले के अंतर्गत आने वाले गोंदिया मार्ग पर स्थित नेवरगांव का है। बताया जा रहा कि, कार सवार सात लोग महाराष्ट्र के चांदपुर से गोंदिया होते हुए बालाघाट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर इमली के पेड़ से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि, कार बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई। वहीं, हादसे में एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- पड़ने वाली है भीषण गर्मी : सेहत का रखना होगा खास ख्याल, एडवाइजरी जारी


मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर डायल 108 के जरिए उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। वहीं सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की पतासाजी में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड : CM शिवराज की सुरक्षा बढ़ाई गई, थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात