
mp news: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां बालाघाट से गोंदिया तक नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। सड़क बनाने के लिए राख डाली गई थी जिसके कारण एक महिला की जान पर बन आई। महिला अपने खेत जा रही थी और उसने जैसे ही रोड पर कदम रखा वो राख से बनी दलदल में गर्दन तक धंस गई। किसी तरह से जेसीबी की मदद से महिला की जान बचाई गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
गोंदिया से बालाघाट तक अनुबंधित ठेकेदार केसीपीएल के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत खुरसोडी गांव में अर्थवर्क के लिए फ्लास-एस यानि कि राख बिछाई जा रही है। जिसका विधिवत रोलर या वाईब्रो मशीन से काम्पेक्शन करना होता है। लेकिन कर्मचारीयों ने ऐसा नहीं किया। जिसके चलते बीते दिनो हुई तेज बारिश के कारण फ्लाय एस दलदल में तब्दील हो गई। इसी बीच बुधवार दोपहर को गांव की एक महिला खेत जाने के लिए निकली और जैसे ही उसने रोड पर कदम रखा तो वो राख की दलदल में गर्दन तक धंस गई।
महिला को गर्दन तक धंसे देख अफरातफरी मच गई और तुरंत लोग मदद के लिए आगे आए। जेसीबी से रस्सी बांधकर किसी तरह महिला को राख की दलदल से बाहर निकाला गया। इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने ये इस पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो वायरल हो गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुका है और बालाघाट प्रशासन ने इशस मामले में NHAI के साइट इंजीनियर दीपक मंडल को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
Updated on:
12 Sept 2024 10:40 pm
Published on:
12 Sept 2024 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
