Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबेडकर-अखिलेश पोस्टर विवाद पर सामने आई अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, बलिया में और क्या बोले सपा प्रमुख?

लोहिया वाहिनी ने हाल ही में एक पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तुलना अखिलेश यादव से की गई थी। इस पोस्टर पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया। अब अखिलेश यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification
akhilesh yadav

फाइल फोटो: अखिलेश यादव

बलिया दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कई ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने अंबेडकर-अखिलेश तुलना वाले विवादित पोस्टर से लेकर पाकिस्तान पर प्रधानमंत्री के बयान, और राहुल गांधी की कानपुर यात्रा तक, सभी पर बयान दिया।

पोस्टर विवाद क्या बोले अखिलेश यादव?

गोंडा में लगाए गए पोस्टर में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तुलना अखिलेश यादव से की गई थी। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "यह सीधे तौर पर बाबा साहेब का अपमान है। पोस्टर लगाने की गलती लो‍हिया वाणी संगठन के जिलाध्यक्ष लालचंद गौतम ने की है। मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो।"

यह भी पढ़ें: पी फॉर पंडित जी, पत्रकार या पिछड़ा? अखिलेश यादव ने पीडीए फॉर्मूले को लेकर क्या कहा

अंबेडकर-अखिलेश पोस्टर पर गरमाई सियासत

दअसल लखनऊ में बुधवार को एक पोस्टर को लेकर सियासत गरमा गई जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की आधी तस्वीर लगी हुई थी। यह पोस्टर लोहिया वाहिनी की ओर से लगाया गया था, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी नाराजगी जताई है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने जताई नाराजगी

सपा के पोस्टर विवाद पर भाजपा सांसद रवि किशन ने नाराजगी जताई है। रवि किशन ने कहा, "हम निरंतर धरना देते रहेंगे जब तक अखिलेश यादव और सपा लिखित रूप से समस्त दलित समाज से माफी नहीं मांगते। वोट बैंक की राजनीति के लिए उन्होंने अपनी तुलना बाबा साहब अंबेडकर से करनी की कोशिश की। इससे घोर अपमान बाबा साहब का नहीं हो सकता।"

बहराइच में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पोस्टर के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इस पोस्टर को बाबा साहब और दलित समाज का अपमान बताया गया। उन्होंने कहा कि अंबेडकर की तस्वीर को काटकर किसी अन्य नेता की तस्वीर लगाना अत्यंत आपत्तिजनक है और भाजपा इसका तीखा विरोध करती है।

बलिया में और क्या बोले अखिलेश यादव?


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के संभावित खतरे से जुड़े बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, "देश इस वक्त सरकार के साथ खड़ा है। यह समर्थन किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए है। सरकार को इस विषय में गंभीरता से ठोस निर्णय लेने चाहिए।" पानी आपूर्ति से जुड़े भारत-पाक समझौतों को रद्द किए जाने पर उन्होंने चिंता जताई और नोटबंदी का हवाला देते हुए कहा कि जैसे नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी के लिया गया, वैसा ही कुछ न हो। पानी अभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, सिर्फ समझौते रद्द किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: ‘थार और बुलडोजर दबंगई का प्रतीक बनाया जा रहा’, राज्य सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

आतंकी हमलों को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

पुलवामा और पहलगाम हमलों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बीजेपी से तीखे सवाल पूछे। कहा, "जनता अब जवाब चाहती है। इन मुद्दों पर बीजेपी के पास कोई स्पष्ट उत्तर नहीं है। आज देश का हर नागरिक सच जानता है।" इसके साथ ही अखिलेश यादव ने भारत सरकार के उस निर्णय को कूटनीतिक बताया जिसमें पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया। उन्होंने कहा, "यह सिर्फ दिखावा नहीं बल्कि एक गंभीर और जरूरी कूटनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा है।"