19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ballia News: भरौली पुल पर बड़ा हादसा, रेलिंग तोड़ गंगा में गिरी स्कॉर्पियो, चार से पांच लोग डूबे

उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु (भरौली पुल) पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। रात लगभग साढ़े नौ बजे बिहार के बक्सर की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे गंगा नदी में जा गिरी।

Ballia
Ballia news,pic- patrika

Ballia news: उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु (भरौली पुल) पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। रात लगभग साढ़े नौ बजे बिहार के बक्सर की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे गंगा नदी में जा गिरी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो में लगभग चार से पांच लोग सवार थे। हादसे की खबर मिलते ही पुल के दोनों ओर – बलिया (उत्तर प्रदेश) और बक्सर (बिहार) से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

गंगामें गोताखोर तलाश रहे लोगों को

घटना की गंभीरता को देखते हुए यूपी और बिहार की प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। गंगा नदी में गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक किसी की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन डूबे लोगों की तलाश लगातार जारी है।

यह भी पढेंचलती कार में लगी आग, बाल बाल बचे सवार

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, स्कॉर्पियो की पहचान और उसमें सवार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि आशंका जताई जा रही है कि तेज़ रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना इसकी मुख्य वजह हो सकती है।

घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल है और परिजनों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को राहत कार्य में सहयोग करें।