
Ballia news,pic- patrika
Ballia news: उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु (भरौली पुल) पर शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। रात लगभग साढ़े नौ बजे बिहार के बक्सर की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे गंगा नदी में जा गिरी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो में लगभग चार से पांच लोग सवार थे। हादसे की खबर मिलते ही पुल के दोनों ओर – बलिया (उत्तर प्रदेश) और बक्सर (बिहार) से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए यूपी और बिहार की प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। गंगा नदी में गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक किसी की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन डूबे लोगों की तलाश लगातार जारी है।
यह भी पढेंचलती कार में लगी आग, बाल बाल बचे सवार
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, स्कॉर्पियो की पहचान और उसमें सवार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि आशंका जताई जा रही है कि तेज़ रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना इसकी मुख्य वजह हो सकती है।
घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल है और परिजनों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को राहत कार्य में सहयोग करें।
Updated on:
21 Jun 2025 04:11 pm
Published on:
21 Jun 2025 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
