
बलिया में बार गर्ल का डांस
बलिया. बलिया के धार्मिक ददरी मेले में बार बालाओं का अश्लील डांस देखने को मिल रहा है । कानून को ताक पर रखकर मेले के थियेटर में अश्लील डांस कराया जा रहा है और इसका लुत्फ पुलिसकर्मी उठाते भी नजर आ रहे हैं। इस मेले का आयोजन नगर पालिका परिषद की तरफ से किया जाता है।
इस डांस को देखने के लिये टिकट काउंटर पर लोगों की लंबी कतार लगी है । वहीं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के अनुसार मेले में लोग मनोरंजन के लिए ही आते है और आजकल आधुनिक सिनेमा के पर्दे को ही ले लीजिए आधुनिकता के दौर में ही ये सब हो रहा है तो कहीं से गलत नहीं है ।
नगरपालिका परिषद् बलिया के अधिशासी अधिकारी के अनुसार यह मेला महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर प्रति वर्ष लगाया जाता है, जिसमें कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के बाद लोग मेले का आनन्द लेते हैं, जहां तक धार्मिक और नर्तकियों की बात है मेले में लोग मनोरंजन के लिए आते हैं।
BY- AMIT KUMAR
Published on:
29 Nov 2018 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबलिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
